गोली मारकर की गई हत्या मामला थाना चरथावल क्षेत्र का है। वहां शनिवार की सुबह अज्ञात बदमाश ने थाने के चौकीदार इरफान की हत्या कर दी थी। इरफान खुसरो पुर रोड चरथावल का रहने वाला था। बदमाश ने दधेड़ू से कल्लरपुर मार्ग पर भट्टे से आगे चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए खुलासे के लिए टीम गठित की थी। थाना प्रभारी सुबह सिंह यादव के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया।
आरोपी ने कबूला जुर्म पुलिस ने मामले में अनस पुत्र इरफान निवासी मोहल्ला लद्दावाला को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पिस्टल, दो कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है।
मुजफ्फरनगर एसएसपी (Muzaffarnagr SSP) अभिषेक यादव ने कहा कि आरोपी ने जुर्म का इकबाल कर लिया है। वह चौकीदार के सगे साले का लड़का है। वह उनकी लड़की से निकाह करना चाहता था, जिसके लिए इरफान अहमद तैयार नहीं था। वह उसके निकाह में बाधा बना हुआ था। इस वजह से उसने इरफान की गोली मारकर हत्या कर दी।