scriptMuzaffarnagar Police ने 24 घंटे में किया चौकीदार की हत्‍या का खुलासा, शादी का विरोध करने पर मारी थी गोली- देखें वीडियो | Muzaffarnagar Charthawal Police Revealed Chowkidar Murder Case | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Muzaffarnagar Police ने 24 घंटे में किया चौकीदार की हत्‍या का खुलासा, शादी का विरोध करने पर मारी थी गोली- देखें वीडियो

Highlights

चरथावल थाना पुलिस ने चौकीदार की हत्या का किया खुलासा
थाने में चौकीदार के पद पर तैनात था इरफान
चौकीदार की लड़की से निकाह करना चाहता था आरोपी

मुजफ्फरनगरNov 19, 2019 / 12:26 pm

sharad asthana

vlcsnap-2019-11-19-11h51m18s997.png
मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना चरथावल (Charthawal Thana) पुलिस ने चौकीदार (Chowkidar) की हत्या के मामले का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस (Police) ने हत्‍या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी के कब्जे से चौकीदार का मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी चौकीदार का रिश्तेदार बताया जा रहा है। वह मृतक की बेटी से शादी करना चाहता था, मगर चौकीदार ने शादी से इंकार कर दिया था। इसके बाद आरोपी ने प्लान बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें

Bulandshahr: एक फोन कॉल ने खोला युवती की हत्‍या का मामला, पिता का चौंकाने वाला राज आया सामने- देखें वीडियो

गोली मारकर की गई हत्‍या

मामला थाना चरथावल क्षेत्र का है। वहां शनिवार की सुबह अज्ञात बदमाश ने थाने के चौकीदार इरफान की हत्‍या कर दी थी। इरफान खुसरो पुर रोड चरथावल का रहने वाला था। बदमाश ने दधेड़ू से कल्लरपुर मार्ग पर भट्टे से आगे चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए खुलासे के लिए टीम गठित की थी। थाना प्रभारी सुबह सिंह यादव के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया।
यह भी पढ़ें

Baghpat: पराली जलाने पर 11 किसानों के खिलाफ दर्ज हुआ केस, 20 हजार रुपये का लगा जुर्माना- देखें वीडियो

आरोपी ने कबूला जुर्म

पुलिस ने मामले में अनस पुत्र इरफान निवासी मोहल्ला लद्दावाला को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पिस्टल, दो कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है। मुजफ्फरनगर एसएसपी (Muzaffarnagr SSP) अ‍भिषेक यादव ने कहा कि आरोपी ने जुर्म का इकबाल कर लिया है। वह चौकीदार के सगे साले का लड़का है। वह उनकी लड़की से निकाह करना चाहता था, जिसके लिए इरफान अहमद तैयार नहीं था। वह उसके निकाह में बाधा बना हुआ था। इस वजह से उसने इरफान की गोली मारकर हत्या कर दी।

Hindi News / Muzaffarnagar / Muzaffarnagar Police ने 24 घंटे में किया चौकीदार की हत्‍या का खुलासा, शादी का विरोध करने पर मारी थी गोली- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो