यह भी पढ़ें
Patrika News @10 Am: यूपी के इस जिले में ईद की नमाज में लहराया भाजपा का झंडा, एक Click में जानिए 4 बड़ी खबरें
चप्पल से पता चला मासूम का थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी राजपुतान निवासी प्रदीप का बेटा आदित्य सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। वह कक्षा चार में पढ़ता है। रात को परिजनों ने थाने में आदित्य की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। पुलिस ने गांव निवासी विनीत को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को एक ग्रामीण भैंसी बुग्गी लेकर मेरठ के दौराला के गांव कैली में बंद पड़े भट्टे के पास से गुजर जा रहा था। इस बीच उसने मासूम की चप्पल पड़ी देखी। यह भी पढ़ें
Video: ईद के दिन अचानक दो पक्षों में चलने लगीं गोलियां, पुलिस पर भी किया पथराव, युवक की मौत
जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती इसके बाद ग्रामीण ने झाड़ियों में जाकर देखा। वहां आदित्य बेहोशी की हालत में पड़ा था। उसने गांव में पहुंचकर इसकी जानकारी प्रदीप को दी। इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस ने झाड़ियों में खून से लथपथ पड़े आदित्य को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। आदित्य के सिर और गर्दन में चोट के निशान हैं। होश में आने पर आदित्य ने परिजनों को चचेरे भाई विनीत पुत्र धीर सिंह का नाम बताया। यह भी पढ़ें
VIDEO: मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़के की पुलिस ने थाने में ही कराई शादी, दोनों ने लिए सात फेरे, उसके बाद…
हत्या के इरादे से किया था अपहरण सीओ आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि विनीत ने आदित्य की हत्या करने के इरादे से उसका अपहरण किया था। विनीत ने आदित्य के सिर पर ईंट से कई प्रहार किए। आरोपी आदित्य को मरा हुआ समझकर झाड़ियों में डालकर घर जाकर सो गया था। बुधवार को परिजन व ग्रामीण थाने में पहुंचे। उन्हाेंने सीओ से आरोपी को जेल भेजने की मांग की। पुलिस ने आदित्य के भाई सुमित की ओर से विनीत के खिलाफ हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह भी पढ़ें