यह भी पढ़ें
फेसबुक पर इस मैसेज को फॉरवर्ड करने से आपकी डिटेल चोरी कर अकाउंट की हो सकती है क्लोनिंग
ये है पूरा मामला
मामला इमामगेट पुलिस चौकी के अंतर्गत एक मोहल्ले का है। एक व्यक्ति ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया कि सोमवार रात उसकी 15 वर्षीय पुत्री अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के आंगन में सोयी हुई थी। तभी पड़ोस में रहने वाला गैर संप्रदाय का युवक करीब डेढ़ बजे गुपचुप तरीके से उसके घर के अंदर घुस आया और घर के आंगन में सो रही उसकी पुत्री को तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए उसी के घर के अंदर ले गया। आरोप है कि युवक ने किशोरी के साथ दुराचार का प्रयास किया। तभी किशोरी की चीख-पुकार सुनकर उसके परिवार के लोग जाग गए, जिसके बाद आरोपी घटना के बारे में किसी बताने अथवा कार्रवाई कराने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें