मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के बड़ौदा गांव का है। जहां हिस्ट्रीशीटर बदमाश इरफान उर्फ बिहारी को पुलिस ने पिछले दिनों मुठभेड़ में घायल कर दिया था। इस एनकाउंटर काे लेकर हिस्ट्रीशीटर काे शक था कि गांव के ही 23 वर्षीय शाहरुख ने उसकी मुखबिरी की है। बताया जाता है कि, 15 मार्च की शाम को गांव के बीचों बीच हिस्ट्रीशीटर बदमाश इरफान उर्फ बिहारी ने शाहरुख पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर जानलेवा हमला कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और बदमाश के पिता को गिरफ्तार कर लिया था। आरोप है कि पुलिस ने उस समय आराेपी काे छोड़ दिया था।
इसके बाद मंगलवार काे शाहरुख का शव खेत में पड़ा मिला। परिजनों का आराेप है कि हिस्ट्रीशीट ने ही शाहरुख की हत्या की है। ग्रामीणों ने शव काे खेत में ही रखकर हंगामा शुरू कर दिया और एसएसपी को माैके पर बुलाने की मांग की। एसपी देहात नेपाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार के साथ ग्रामीणों हिस्ट्रीशीटर बदमाश के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों काे शांत किया।
मृतक 23 वर्षीय शाहरुख की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। दाे दिन पूर्व डिलीवरी के दौरान शाहरुख की मासूम बच्ची की मौत भी हो गई थी। अब शाहरूख की माैत के बाद परिवार में काेहराम मचा हुआ है।