योगी सरकार की जमकर की प्रशंसा
बिट्टा ने योगी सरकार के एनकाउंटर मुहिम की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला कि मुजफ्फरनगर के अंदर 50 से ज्यादा एनकाउंटर हो चुके हैं। बड़ी हैरानी की बात है । आप देखेंगे कि क्राइम कम होता जा रहा है। यूपी के अंदर कानून व्यवस्था सुधारनेका यही एक ही तरीका है। मैं कभी सोचा करता था यहां पर गवर्नर रूल होना चाहिए। पंजाब की तरह गोली का जवाब गोली होना चाहिए, लेकिन योगी तो राजनीतिक लोगों के बीच में एक गवर्नर निकले गुंडों के लिए, क्रिमिनल के लिए, माफिया के लिए। वह तानाशाह बन गए हैं और बनना भी चाहिए। लेकिन आम पब्लिक को वह बचा रहे हैं। योगी के टाइम पर हर चीज पर कंट्रोल है और गोली का जवाब गोली है। सवाल BJP योगी का नहीं है। सवाल योगी की पॉलिसी का है। सबसे पहला मेरा काम है बहनों की सुहाग की रक्षा करना। बच्चों को यतीम होने से बचाना। हर बिजनेसमैन से जो पैसे वसूले जाते थे, उसको बंद करना। यूपी के अंदर दहशत को कम करना, समाप्त करना। यह छोटी सी पॉलिसी या दिलेरी नहीं है। हिंदुस्तान के हर स्टेट, हर सरकार अगर योगीवाला फार्मूला अपना ले और गोली का जवाब गोली और एनकाउंटर अगर सब शुरू कर दें तो देश में क्राइम और आतंकवाद भी समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि योगी हमारे लिए उदाहरण है। सभी पार्टियों के विवादों को छोड़ कर हमें योगी की इस बात का समर्थन करना चाहिए।