मामला थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के एनएच-58 बाईपास का है। जहां एक कार में उस समय अचानक आग लग गई। जब वह कार सवार देहरादून से दिल्ली जा रहे थे। और जैसे ही यह थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के ठ्ठद्ध-58 बाईपास पर पहुंची, तो अचानक से धुआं निकलने लगा। जिसके बाद आनन-फानन में कार में सवार लोगों ने कार को किसी तरह रोका। तब तक का आग का गोला बन चुकी थी। घटना की जानकारी दमकल विभाग की टीम को दी गई , तो दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया। मगर तब तक आप पूरी तरह जलकर स्वाह हो चुकी थी। पुलिस ने कार सवारों को उनके गतंव्य तक पहुंचाया।