मुजफ्फरनगर

कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को भाजपा विधायक ने अपने वेतन से बांटे चेक

मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधान सभा सीट से भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल ने कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को अपने वेतन से बतौर आर्थिक सहायता 5-5 हजार रुपए के चेक बांटे।

मुजफ्फरनगरJun 21, 2021 / 10:18 am

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर. पुरकाजी विधान सभा सीट से भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल ने कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को अपने वेतन से बतौर आर्थिक सहायता के रूप में 5-5 हजार रुपए के चेक बांटे हैं। कस्बा पुरकाजी के नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला की मौजूदगी में आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए। इस दौरान विधायक प्रमोद उटवाल ने कहा कि पुरकाजी क्षेत्र की जनता उनका परिवार है। इसलिए उनके सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े हैं। भाजपा विधायक के इस कार्य की लोगाें ने खूब प्रशंसा की है।
यह भी पढ़ें- विधायक संगीत सोम ने कहा मुजफ्फरनगर दंगा अखिलेश की देन

उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर में पिछले दिनों कोरोना के चलते काफी परिवारों ने अपने लोगों को खोया है, जिनकी क्षतिपूर्ति कभी नहीं हो सकती, मगर संकट की इस घड़ी में उन परिवारों की मदद कर उनके जख्मों पर मरहम जरूर लगाया जा सकता है। कुछ ऐसा ही पुरकाजी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल ने क्षेत्र के उन परिवारों को अपनी सेलरी से 5-5 हजार के चेक बांटकर किया है। गौरतलब है कि विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने कोरोना के दौरान घोषणा की थी कि वे कोरोना से अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार को अपनी निधि से आर्थिक सहायता मुहैया कराएंगे, मगर कानून के चलते विधायक निधि से आर्थिक मदद नहीं की गई। उन्होंने रविवार को कस्बा पुरकाजी में नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की मौजूदगी में 15 चेक भेंट किए हैं।
बता दें कि कोरोना महामारी के दौर में जहां अन्य नेता भूमिगत होकर अपनी जान बचाने में लगे थे, वहीं पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल जनता की सेवा में लगे हुए थे। अब उन्होंने अपने वेतन से लोगों की मदद की है। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि यह सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि प्रमोद उटवाल उत्तर प्रदेश के पहले विधायक हैं, जिन्होंने अपने वेतन से इस तरह की मदद की है। वहीं, भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही क्षेत्र की जनता को अपना परिवार माना है और हमेशा क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में साथ खड़े हैं। पीड़ित परिवार के लोगों ने भी भाजपा विधायक की जमकर प्रशंसा की है।
यह भी पढ़ें- यूपी में अब कब लगेगा लॉकडाउन व नाइट कर्फ्यू और कब होगी साप्ताहिक बंदी, तीसरी लहर के लिए सरकार ऐसे लेगी फैसला

Hindi News / Muzaffarnagar / कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को भाजपा विधायक ने अपने वेतन से बांटे चेक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.