मुजफ्फरनगर

Mirapur By-Election 2024 Result:  पूरे उपचुनाव में रही इस सीट की चर्चा, रिजल्ट में  RLD ने फिर से की वापसी, सुम्बुल राना पिछड़ीं

Mirapur By-Election 2024 Result: मीरापुर में ताज किसके सिर सजेगा इसको लेकर शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। अभी तक के आंकड़ों में सपा प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं।

मुजफ्फरनगरNov 23, 2024 / 11:12 am

Swati Tiwari

Mirapur By-Election 2024 Result: उत्तर प्रदेश के नौ सीटों पर वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान के मुताबिक भाजपा गठबंधन 7 सीटों पर आगे है वहीं सपा दो सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा सीट की चर्चा पूरे उपचुनाव में होती रही। इस सीट पर मुस्लिम वोटरों की भुमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है। इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी-आरएलडी की मिथिलेश पाल और सपा की सुम्बुल राणा के बीच है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक सपा की मिथलेश पाल अभी आगे चल रहे हैं। 

आरएलडी ने फिर से की वापसी 

उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सहित बसपा, आजाद समाज पार्टी और एआइएमआइएम ने चार मुस्लिम प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है। लेकिन आरएलडी-भाजपा गठबंधन ने मिथलेश पाल को टिकट दिया है। आज उपचुनाव के रिजल्ट के बाद ये साफ हो जाएगा कि वोटरों ने किसके पक्ष में अपना फैसला सुनाया है। फिलहाल मुजफ्फरनगर में दो राउंड पूरे हो गए हैं। राष्ट्रीय लोक दल के मिथिलेश पाल को 9369 वोट मिले हैं तो वही सपा की सुमबुल राणा को 2618 वोट मिले हैं। 
यह भी पढ़ें

कानपुर सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024 मतगणना: नौवें राउंड में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी आगे

मीरापुर में किसकी होगी जीत? 

बीजेपी की सहयोगी आरएलडी ने पूर्व विधायक मिथिलेश पाल को मैदान में उतारा है। सपा ने पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू और सुम्बुल राणा पर भरोसा जताया है। मीरापुर में मुस्लिम, जाट और दलित वोटर जीत-हार तय करते रहे हैं। मीरापुर में कुल वोटरों की संख्या 3 लाख 25 हजार है।  इनमें से 1 लाख 30 हजार के करीब मुस्लिम वोटर हैं। दलित वोटर करीब 50 हजार है। जाट मतदाताओं की संख्या करीब 35 हजार है। पाल वोटर 20 हजार हैं। सैनी 20 हजार हैं। गुर्जर लगभग 18 हजार हैं। दूसरी बिरादरियों के वोटरों की संख्या लगभग 50 हजार मानी जाती है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस सीट से कौन सी पार्टी जीत हासिल करती है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Muzaffarnagar / Mirapur By-Election 2024 Result:  पूरे उपचुनाव में रही इस सीट की चर्चा, रिजल्ट में  RLD ने फिर से की वापसी, सुम्बुल राना पिछड़ीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.