दरअसल सबसे पहले थाना तितावी भी क्षेत्र के गांव नूना खेड़ा में शिव मंदिर में लोगों का जमावड़ा लगा तो उसके बाद मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र के एकता विहार कॉलोनी में शिव मंदिर में आ जाना भी लोगों की भीड़ लग गई। लोग खाली हाथ नहीं बल्कि अपने साथ दूध लेकर पहुंच रहे थे। लोगों में नंदी बाबा को दूध पिलाने की होड़ लग गई। देखते ही देखते मंदिरों में जमावड़ा लग गया।
इसके बाद थाना भोपा क्षेत्र के गांव तिस्सा में में भी नंदी बाबा ने अचानक दूध पीना शुरू कर दिया। फिर क्या वहां भी भक्तों ने नंदी बाबा को दूध पिलाया। लोगों का कहना है कि उन्होंने नंदी बाबा को दूध पिलाया है और नंदी बाबा ने उनका दूध पिया। लोग इसे सावन के महीने में भगवान शिव शंकर का करिश्मा मांग रहे हैं और साथ ही भगवान शंकर का आशीर्वाद भी। उनका कहना है कि ऐसा लग रहा है शिव शंकर ने हमारी महीनों की प्रर्थना सुन ली। इसके साथ ही लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं।