पिस्टल दिखाने का वीडियो हुआ था वायरल
मतदान वाले दिन मीरापुर के ककरौली गांव में समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम पार्टी के समर्थकों में झड़प हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। ककरौली थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा और पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान ककरौली थानाध्यक्ष राजीव शर्मा का भीड़ को शांत कराने उद्देश्य से पिस्टल दिखाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। अखिलेश यादव ने किया था ट्वीट
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस भी इस वीडियो को ‘एक्स’ पोस्ट करते हुए प्रशासन पर मतदाताओं को पिस्टल दिखाकर डरा और धमकाकर वोट देने से रोकने का आरोप लगाया। वहीं, स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक नहीं जाने दिया, जिसके कारण विवाद हुआ। इसके बाद पुलिस पर पथराव किया गया।
पुलिस ने क्या कहा ?
रविशंकर मिश्रा ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही थी, तभी मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान ककरौली बस अड्डे पर दो गुटों में अपने पक्ष में वोट कराने को लेकर झगड़ा किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। अधिक संख्या में पुलिस बल पहुंची और भीड़ को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन लोगों ने पथराव और रोड पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को वहां से खदेड़ दिया और कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी गई।
Meerapur: चश्मदीदों से हो रही है पूछताछ
उन्होंने बताया कि इस मामले में 28 नामजद और 100 से 120 अज्ञात के विरुद्ध में भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत प्रावधानों में धारा 109, 115, 121, 125, 131, 132, 190, 191, 223, 351 और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।