पागल कुत्ते के काटने के बाद अस्पताल पहुंचा था युवक
दरअसल मामला बुढाना तहसील के गांव चेंधेड़ी का है। यहां 8 फरवरी को संत कुमार पुत्र रमेश उम्र 26 वर्ष को पागल कुत्ते ने काट लिया था।इसकी जानकारी लगने पर परिजनों ने आनन फानन में उसे बुढाना सीएचसी में लाकर रेबीज के इंजेक्शन लगवाये।आरोप है कि डाॅक्टरों के बताये अनुसार परिजनों ने तीन इंजेक्शन लगवाये थे।इसके बावजूद महीने बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई। इस पर गुस्साए ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कर कड़ी मशक्कत के बाद स्वास्थ्य विभाग पर कार्रवार्इ व मुआवजे के आश्वासन पर ग्रामीण सड़क से हटे।
जांच में सामने आर्इ लापरवाही तो डाॅक्टरों पर की जाएगी कार्रवार्इ
वहीं इस मामले में बुढाना एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि गांव चेंधेड़ी में इंजेक्शन लगवाने के बाद भी युवक की मौत हुई है। अगर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पाई जाती है, तो निश्चित रूप से स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीण का कहना है कि बुढाना सीएससी भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। उन्होंने रेबीज के नकली इंजेक्शन मंगवा कर युवक को लगाए जिससे युवक की मौत हो गई।