यह भी पढ़ें
70 वर्षीय बुजुर्ग चला रहे थे कार, तभी पैर में खून का संचार हो गया बंद, फिर जो हुआ
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मालवीय चौक स्थित सुल्तान सेफ इंडस्ट्रीज का है। जहां पर एक व्यक्ति जिसका नाम संदीप बताया जा रहा है, फर्जी दरोगा बनकर शोरूम में जाता है और दुकानदार को फर्नीचर का समान दिखने को कहता है। सामान देखने को कहकर शोरूम कर्मचारी बाहर चला जाता है। जिसके बाद शोरूम में सामान खरीदने के बहाने शख्स ने शोरूम में रखे हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ़ कर दिया। चोरी की ये सारी करतूत शोरूम में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। CCTV में चोरी की वारदात पर शोरूम कर्मचारी की नजर पड़ने पर शोरूम कर्मचारी ने सारी घटना शोरूम मालिक को बताई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें
खेत में काम करने निकला था किसान, फिर मिला इस हाल में
शोरूम के मालिक आमिर सुल्तान का कहना है कि यह तीन माह पहले भी हमारे यहां से एक मोबाइल और अन्य सामान चुराकर ले गया था। उस टाइम की भी हमारे पास रिकॉर्डिंग थी, ज्यादा बड़ी चोरी नहीं थी इसलिए हमने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी और मामले को रफा दफा कर दिया था। आज भी ये शोरूम में आया इसके हाथ कुछ नहीं लगा तो इसने एक घड़ी चुरा ली। अगर बार-बार ऐसा होगा तो जाहिर सी बात है हमें रिपोर्ट तो करनी चाहिये। यह भी पढ़ें