मुजफ्फरनगर

Farmer Protest: राकेश टिकैत के आंसुओं ने जिंदा किया आंदाेलन तो मुजफ्फरनगर की महापंचायत ने भर दी जान

राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित किसानों की पंचायत में बड़ी संख्या में पहुंचे किसान
किसानों के बीच पहुंचे कांग्रेस, सपा और आप नेताओं ने भाजपा पर लगाए गंभीर आराेप

मुजफ्फरनगरJan 29, 2021 / 06:24 pm

shivmani tyagi

मुजफ्फरनगर की महापंचायत में उमड़ी भीड़

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने महापंचायत में पहुंचे किसानाें से कहा दिल्ली का धरना जारी रहेगा, उन्हाेंने सभी किसानाें से घर वापस लाैटने की अपील करेत हुए कहा कि अब कल यानि शनिवार से जरूरत के हिसाब से किसान दिल्ली पहुंचें
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) दिल्ली ( Delhi Red Fort ) की घटना के बाद कमजाेर हाे रहे किसान आंदाेलन के लिए गाजीपुर की घटना संजीवनी बन गई। किसान नेता राकेश टिकैत ने भी धरना स्थगित करने की बात कह दी थी लेकिन बॉर्डर पर पुलिस के साथ भाजपा के विधायक पहुंच गए। यहां किसानाें और भाजपा विधायक के बीच मामला बिगड़ गया और मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत रो-पड़े। राकेश टिकैत के इन्ही आंसुओं ने किसानाें काे झकझाेर दिया। अपने नेता काे राेते हुए देख किसान आंदाेलन के लिए खड़े हाे गए और बड़ी संख्या में मुजफ्फरनगर की महापंचायत ( mahapanchayat ) में पहुंचकर साबित कर दिया कि आंदाेलन अब नई मजबूती के साथ चलेगा।
यह भी पढ़ें

किसान आंदोलन में विपक्ष की एंट्री के बाद मेरठ जोन में हाईअलर्ट

गाजीपुर की घटना के बाद रात में ही राकेश टिकैत के पैतृक गांव सिसाैली में एक आपात पंचायत बुलाई गई जिसमें शुक्रवार काे मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाने का निर्णय हुआ। शुक्रवार काे मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में सुबह से ही किसानों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। विपक्ष भी किसानाें के साथ खड़ा हाे गया। महापंचायत में किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के अलावा, राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष (Jayant Chaudhary ) जयंत चाैधरी, आप पार्टी के सांसद ( Sanjay Singh ) संजय सिंह, कांग्रेस (Congress leader ) के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ( Congress s leader imran masood ) और सपा विधायक नाहिद हसन ( MLA Nahid Hasan )
के अलावा पूर्व सांसद अमीर अलाम, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक भी पहुंचे और भाजपा पर गंभीर आराेप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपने विधायकों के जरिए जातीय दंगा भड़काने की काेशिश कर रही है किसानाें काे दबना चाहती है।
यह भी पढ़ें

Farmer Protest: राजनीतिक दलों के बाद वकीलों ने भी दिया किसान आंदोलन को समर्थन

महापंचायत के मंच से साफ कहा कहा गया कि मुजफ्फरनगर की धरती एक बार फिर बड़ा इतिहास लिखने जा रही है। यहां किसानाें से एकजुट हाेने का आह्वान किया गया। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने महापंचायत में आए किसानाें से कहा कि शनिवार से वह आवश्यकता के अनुसार दिल्ली ( Border ) पहुंचे। उधर गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे राकेश टिकैत ने भी साफ कह दिया कि अब आंदाेलन (Farmer Protest) अब खत्म नहीं हाेगा और वह सरकार से डटकर ( continue ) लड़ेंगे। किसानाें काे उनका हक दिलवाकर रहेंगे और सरकार काे एमएसपी देना हाेगा।
यह भी पढ़ें

Farmers Protest: राकेश टिकैत की आंखों में छलके आंसू तो एकजुट हुए अन्नदाता, हजारों किसानों ने भरी हुंकार

राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी शुक्रवार काे पहले गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे वहां राकेश टिकैत से मिलने के बाद उन्हाेंने ट्वीट के जरिए मुजफ्फरनगर पहुंचने का भी संदेश दिया। मुजफ्फरनगर की महापंचायत में भीड़ ना जुट सके इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए। रास्तों पर फाेर्स लगा दिया गया। सहारनपुर से कमिश्नर और डीआईजी ने भी सुबह ही मुजफ्फरनगर में डेरा डाल लिया लेकिन किसानाें के हाैंसले के सामने प्रशासन की एक ना चली और महापंचायत में उमड़ी किसानाें की भीड़ ने साफ कर दिया ( decision ) कि किसान अब रुकने वाले नहीं है।

Hindi News / Muzaffarnagar / Farmer Protest: राकेश टिकैत के आंसुओं ने जिंदा किया आंदाेलन तो मुजफ्फरनगर की महापंचायत ने भर दी जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.