रैली के मंच से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ करना है। इसी भूमि से चौधरी चरण सिंह ने किसानों की आवाज उठाने का काम किया। भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण के कार्य किए।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने गन्ने के दाम बढ़ाए। बसपा के राज में यूपी में 19 चीनी मिलें बंद हुईं। वहीं, सपा के राज में 10 मिलें बंद हुईं, जबकि बीजेपी ने मिलें शुरू कराईं।
कश्मीर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने पूछा, ‘यह कश्मीर हमारा है या नहीं है? धारा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं हटनी चाहिए थी?’ उन्होंने आगे कहा, ‘ये कांग्रेस वाले 50 साल से धारा 370 को संभालकर बैठे थे। पीएम मोदी को जब दूसरी बार आपने पीएम बनाया तो उन्होंने धारा 370 हटाकर कश्मीर को भारत से जोड़ने का काम किया।’
अमित शाह ने आगे कहा, ‘कैराना से पहले पलायन होता था। 2017 के बाद उत्तर प्रदेश से गुंडे पलायन करने लगे हैं। उनका मकसद परिवार के आदमी को सीएम और पीएम बनाना है, बीजेपी गरीबों को आगे बढ़ा रही है।’