script‘अब UP से पलायन कर रहे गुंडे’, मुजफ्फरनगर में INDIA गठबंधन पर बरसे अमित शाह | Lok Sabha Elections 2024 Amit Shah says SP has to be cleaned up goons are migrating in UP | Patrika News
मुजफ्फरनगर

‘अब UP से पलायन कर रहे गुंडे’, मुजफ्फरनगर में INDIA गठबंधन पर बरसे अमित शाह

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के स्टार प्रचारक अमित शाह बुधवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे। यहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। योगी सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा,’अब यूपी से निर्दोष नागरिकों की जगह गुंडे पलायन कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यह काम किया है।’

मुजफ्फरनगरApr 03, 2024 / 04:31 pm

Aman Pandey

lok sabha elections 2024 amit shah says sp has to be cleaned up goons are migrating in up
Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव से पहले रैलियों और चुनावी सभाओं का दौर जारी है। पश्चिमी यूपी में चुनाव का प्रचार जोर पकड़ रहा है। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को मुजफ्फरनगर के शाहपुर पहुंचे। यहां उन्होंने रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा।
रैली के मंच से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ करना है। इसी भूमि से चौधरी चरण सिंह ने किसानों की आवाज उठाने का काम किया। भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण के कार्य किए।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने गन्ने के दाम बढ़ाए। बसपा के राज में यूपी में 19 चीनी मिलें बंद हुईं। वहीं, सपा के राज में 10 मिलें बंद हुईं, जबकि बीजेपी ने मिलें शुरू कराईं।
कश्मीर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने पूछा, ‘यह कश्मीर हमारा है या नहीं है? धारा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं हटनी चाहिए थी?’ उन्होंने आगे कहा, ‘ये कांग्रेस वाले 50 साल से धारा 370 को संभालकर बैठे थे। पीएम मोदी को जब दूसरी बार आपने पीएम बनाया तो उन्होंने धारा 370 हटाकर कश्मीर को भारत से जोड़ने का काम किया।’
अमित शाह ने आगे कहा, ‘कैराना से पहले पलायन होता था। 2017 के बाद उत्तर प्रदेश से गुंडे पलायन करने लगे हैं। उनका मकसद परिवार के आदमी को सीएम और पीएम बनाना है, बीजेपी गरीबों को आगे बढ़ा रही है।’

Hindi News / Muzaffarnagar / ‘अब UP से पलायन कर रहे गुंडे’, मुजफ्फरनगर में INDIA गठबंधन पर बरसे अमित शाह

ट्रेंडिंग वीडियो