शादी में युवक के प्राइवेट पार्ट में एेसे लगी गोली, डाॅक्टर भी जानकर रह गये हैरान
इतने लाख लाेग नेता की जीत करेंगे पक्की
मुजफ्फरनगर लोकसभा चुनाव के लिए इस बार 10 लाख 61 हजार 952 पुरुष आैर 906736 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।जनपद की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1967784 मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे।इनमें बुढाना विधानसभा क्षेत्र के 369492, चरथावल विधानसभा क्षेत्र के 323783, पुरकाजी विधानसभा के 322418, मुजफ्फरनगर विधानसभा के 344847, खतौली विधानसभा के 305475 तथा मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के 302769 मतदाता शामिल है।वहीं 915 मतदान केंद्र की स्थापना की गई है तथा 2167 मतदेय स्थल बनाए गए है। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए 25 जोन तथा 156 सेक्टर बनाए गए हैं। 204 सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है।
सियाचिन बाॅर्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान इस शहर का लाल हुआ शहीद, जल्द घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर
आधार के अलावा इन दस्तावेजों को साथ लाने पर डाल सकेंगे वोट
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन पत्र के साथ लगने वाले प्रारूप 26 में भी संशोधन किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पर्ची निर्वाचक द्वारा मताधिकार के प्रयोग के लिए जारी विकल्प का प्रारूप नहीं है। मतदाताओं को मतदान करने के लिए मतदाता पर्ची के साथ-साथ पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य सरकार/केंद्र सरकार/पब्लिक लिमिटेड कंपनी, पब्लिक सेक्टर/यूनिट द्वारा जारी पहचान पत्र, बैंक द्वारा जारी पासबुक, पैन कार्ड, आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज, लोकसभा सदस्य/विधान सभा सदस्य/विधान परिषद सदस्य तथा आधार कार्ड में से किसी एक को साथ लाना जरूरी होगा।