देर रात सड़क तेंदुआ, वाहन की चपेट में आया
मुजफ्फरनगर में थाना पुरकाजी क्षेत्र स्थित दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर रविवार देर रात एक तेंदुआ जंगलों से निकलकर पहुंच गया। यहां तेंदुए अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से गुजर रहे वाहनों ने सड़क पर तेंदुए पड़ा देख मामले की जानकारी पुलिस आैर वन विभाग को दी। वन विभाग की जब तक मौके पर पहुंची तेंदुए की मौत हो गर्इ।
वन विभाग की टीम ने पहुंचकर शुरू की कार्रवार्इ
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्ज़े में लेकर अपनी आगे की कार्रवार्इ शुरू कर दी है। वहीं इस हादसे के बाद तेंदुए के होने से क्षेत्र वासियों में ख़ौफ़ का माहौल है, क्योकि अब से पहले इस क्षेत्र में तेंदुए के होने की कोई ख़बर सामने नही आई थी।
क्षेत्र में पहली बार दिखा तेंदुआ
इस मामले में एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने जानकारी देते हुए बताया की पहली बार इस क्षेत्र में तेंदुआ दिखार्इ पड़ा है। थाना पुरकाजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात एक्सीडेंट हुआ। जिसमे रोड से आ रही एक गाड़ी की चपेट में आने से तेंदुआ चोटिल हाे गया। इसके कुछ देर बाद ही उसकी मृत्यु हो गई। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष पुरकाजी के द्वारा वन विभाग से संपर्क किया गया। आगे की कार्रवार्इ वन विभाग अधिकारी करेंगे।