scriptVideo: नेशनल हाईवे पर तेजरफ्तार वाहन की चपेट में आये तेंदुए की हुई मौत, लोगों में दहशत का माहौल | leopard death in road accident on national highway 58 in muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Video: नेशनल हाईवे पर तेजरफ्तार वाहन की चपेट में आये तेंदुए की हुई मौत, लोगों में दहशत का माहौल

मुख्य बातें

जंगल से निकलकर तेंदुए के नेशनल हाईवे पर पहुंचने के आसार
हाई- वे पर वाहन की चपेट में आने से हुई तेंदुए की मौत
सूचना मिलने पर पहुंचे वन विभाग अधिकारी जांच में जुटे

मुजफ्फरनगरJun 11, 2019 / 02:46 pm

Nitin Sharma

DEMO PIC

Video: नेशनल हाईवे पर तेजरफ्तार वाहन की चपेट में आये तेंदुए की हुई मौत, लोगों में दहशत का माहौल

मुजफ्फरनगर। अब तक आप ने नेशनल हार्इ वे हो या फिर शहर की सड़क उस पर गाड़ियों के भिड़ने से लेकर लोगों के टक्कर लगने से घायल आैर माैत की खबर सुनी होगी, लेकिन मुजफ्फरनगर में उस समय अफरा तफरी मच गर्इ। जब लोगों ने दिल्ली देहरादून नेशनल हार्इवे पर गाड़ी की चपेट में अाने से घायल पड़े तेंदुए को देखा। राहगीरों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस आैर वन विभाग को दी।

मुजफ्फरनगर में थाना पुरकाजी क्षेत्र स्थित दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर रविवार देर रात एक तेंदुआ जंगलों से निकलकर पहुंच गया। यहां तेंदुए अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से गुजर रहे वाहनों ने सड़क पर तेंदुए पड़ा देख मामले की जानकारी पुलिस आैर वन विभाग को दी। वन विभाग की जब तक मौके पर पहुंची तेंदुए की मौत हो गर्इ।

सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्ज़े में लेकर अपनी आगे की कार्रवार्इ शुरू कर दी है। वहीं इस हादसे के बाद तेंदुए के होने से क्षेत्र वासियों में ख़ौफ़ का माहौल है, क्योकि अब से पहले इस क्षेत्र में तेंदुए के होने की कोई ख़बर सामने नही आई थी।

अलीगढ़ कांड पर बजरंग दल के कार्यकर्ताआें का गुस्सा फूटा, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर की ये मांग- देखें वीडियो

muzaffarnagar

क्षेत्र में पहली बार दिखा तेंदुआ

इस मामले में एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने जानकारी देते हुए बताया की पहली बार इस क्षेत्र में तेंदुआ दिखार्इ पड़ा है। थाना पुरकाजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात एक्सीडेंट हुआ। जिसमे रोड से आ रही एक गाड़ी की चपेट में आने से तेंदुआ चोटिल हाे गया। इसके कुछ देर बाद ही उसकी मृत्यु हो गई। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष पुरकाजी के द्वारा वन विभाग से संपर्क किया गया। आगे की कार्रवार्इ वन विभाग अधिकारी करेंगे।

Hindi News / Muzaffarnagar / Video: नेशनल हाईवे पर तेजरफ्तार वाहन की चपेट में आये तेंदुए की हुई मौत, लोगों में दहशत का माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो