मुजफ्फरनगर

Big News: यूपी के इस जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत, 34 पहुंची मरीजों की संख्या

Highlights:
-बुधवार को 88 सैंपलो की रिपोर्ट में 10 लोग कोरोना के नये पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं
-जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 34 हो गई है
-सभी मरीज मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में आइसोलेट हैं

मुजफ्फरनगरMay 27, 2020 / 08:34 pm

Rahul Chauhan

मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं जनपद में बुधवार को एक कोरोना पॉजिटिव 83 वर्षीय महिला की मौत होने से जनपद में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। जानकारी के अनुसार महिला की 24 मई को रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आई थी। हालांकि महिला डायलिसिस पर थी, जिसे कोविड़ L 3 हॉस्पिटल मेरठ में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें

लॉक डाउन से बेखौफ बदमाशों ने युवक की गोली मारकर कर दी हत्या

वहीं बुधवार को 88 सैंपलो की रिपोर्ट में 10 लोग कोरोना के नये पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिनको मिलाकर जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 34 हो गई है। जो मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में आइसोलेट हैं। जिन 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई है वह सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो झारखंड से आए थे। जिन्हें थाना ककरौली क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज काकरोली में क्वॉरेंटाइन किया गया था। रिपोर्ट आने के बाद आज उन्हें मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में भर्ती करा दिया गया है।
यह भी पढें: लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आए दो समुदाय के लोग, दिखा खौफनाक मंजर

गौरतलब है कि जनपद में पहले 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। जो एक-एक करके ठीक हो गए थे और जनपद कोरोना मुक्त हो गया था। मगर मात्र 24 घंटे के अंतराल के बाद ही फिर से जैसे ही प्रवासी मजदूर जनपद में आने शुरू हुए वैसे ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया और देखते ही देखते मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।

Hindi News / Muzaffarnagar / Big News: यूपी के इस जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत, 34 पहुंची मरीजों की संख्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.