यह भी पढ़ें
पत्नी से अवैध संबंध का पता लगने पर पति ने दोस्त संग मिलकर युवक को दी थी खौफनाक सजा, जानकर उड़ गये सभी के होश
दरअसल, मामला थाना बुढाना कोतवाली क्षेत्र के बिराल गांव का है। जहां 4 साल पहले केडी निवासी जनपद शामली के समेदिन की पुत्री तबस्सुम की शादी बिराल गांव में इसरार पुत्र इलियास से रस्मो रिवाज के साथ बड़े धूमधाम से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ साल बीतते ही दहेज के लोभी ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज में मोटरसाइकिल, भैंस, सोफा सेट आदि सामानों की मांग करते हैं। मांग पूरी ना करने पर विवाहिता को ससुराल पक्ष के जेठ, देवर, जिठानी, पति ने मारपीट करने के बाद घर से निकाल दिया। मारपीट की हालत में 4 महीने की गर्भवती विवाहिता अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और ससुराल पक्ष के इन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर इंसाफ की मांग की।
यह भी पढ़ें