यह भी पढ़ें
लॉकडाउन में बाहर निकले भाजपा नेता ने गाड़ी रोकने पर पुलिसकर्मियों को सबक सिखाने की दे डाली धमकी, दर्ज हुआ मुकदमा
दरअसल, मामला चरथावल थाना क्षेत्र का है। जहां एक महिला ने थाने पहुंचकर गांव के ही कुछ दबंग युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। जहां महिला ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग लड़के लगातार उसे परेशान कर रहे थे और उसका नंबर दूसरे लड़कों में सर्कलेट किया जा रहा था, जब उसने इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। महिला ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। यह भी पढ़ें: दो फल विक्रेता के संपर्क में आने वाले दो अन्य लोग भी निकले कोरोना संक्रमित इस मामले पर सीओ सदर कुलदीप सिंह ने बताया कि महिला के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। आपसी विवाद का मामला लग रहा है मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है, वहीं एक टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी भेज दी गई है, जो भी मामला है उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।