यह भी पढ़ें- Lockdown: मेरठ शहर के बाजारों और सड़कों पर पसरा सन्नाटा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को क्रांति सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी मुख्य मांग को लेकर एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन अमित कुमार को सौंपते हुए कहा कि अगर हमारी मांग जल्द ही पूरी नहीं हुई तो क्रांति सेना भूख हड़ताल और नगर के विधायक मंत्री के आवास पर धरना प्रदर्शन करेगी। उन्होंने अपनी मांग बताते हुए कहा कि सावन के महीने में शिवालय के दरवाजे जो सरकार द्वारा बंद किए गए हैं, उनको खोलने की अनुमति दी जाए। क्रांति सेना का कहना है कि मंदिरों में सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजर की व्यवस्था करते हुए हम सब नियमों का पालन करेंगे।
क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष मनोज सैनी ने कहा कि अगले सोमवार किसी भी मंदिर के दरवाजे पुलिस द्वारा बंद न कराए जाएं और सभी शिव भक्तों को जलाभिषेक करने की अनुमति दी जाए। इसको लेकर क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने लिखित में एक पत्र जिलाधिकारी को दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर अगले सोमवार को भी शिवालय बंद किए जाते हैं तो क्रांति सेना भूख हड़ताल करेंगी।