15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खतौली उपचुनाव: EVM की रखवाली पर बैठे गठबंधन के नेता, बोले- रात को भी यहीं सोएंगे

रालोद नेता अजीत राठी ने कहा कि पार्टी के लोग ईवीएम की निगरानी के लिए यहां रातभर रुकेंगे।

2 min read
Google source verification
r4.jpg

खतौली विधानसभा सीट पर मंगलवार को वोट डाले गए हैं। वोट डाले जाने के बाद ईवीएम मुजफ्फरनगर में बने स्ट्रॉंग रूम में ईवीएम रख दी गई हैं। यहां काफी कड़ी सुरक्षा है लेकिन आरएलडी नेता खुद भी यहां पहुंच गए हैं।

r3.jpg

आरएलडी और सपा के कार्यकर्ता कूकडा मंडी में मतगणना स्थल पर डेरा डाले हुए हैं। रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि कार्यकर्ता पूरी रात ईवीएम की निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि हम यहां नहीं होंगे तो बीजेपी वाले बेईमानी कर लेंगे।

r2.jpg

मुजफ्फरनगर एससी विनीत जायसवाल ने कहा है कि मतगणना के लिए पुलिस के साथ-साथ पीएसी अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा ईवीएम स्ट्रांग रूम की पहले से ही त्रिस्तरीय सुरक्षा की जा रही है।

r1.jpg

खतौली विधानसभा सीट पर आरएलडी के मदन भैया और भाजपा की राजकुमारी सैनी के बीच मुकाबला है। मदन भैया पूर्व में खेकड़ा सीट से विधायक रहे हैं। राजकुमारी सैनी पूर्व में गांव की प्रधान रही हैं।