14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीरें: खतौली में वोटर पर्ची लेकर घर-घर पहुंचे जंयत चौधरी

खतौली के वोटर उस समय हैरत में रह गए, जब RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी वोटर पर्ची लेकर उनके दरवाजे पर पहुंच गए। जयंत ने 3 गावों में घर-घर जाकरह वोटर पर्ची बांटी है।

2 min read
Google source verification
jaant.jpg

खतौली के वोटर उस समय हैरत में रह गए, जब RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी वोटर पर्ची लेकर उनके दरवाजे पर पहुंच गए। जयंत ने 3 गावों में घर-घर जाकर वोटर पर्ची बांटी है।

jaant.jpg

jayant_si.jpg

राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने ट्विटर पर अपनी तस्वीरें शेयर की है। वो लोगों को वोटर पर्ची दे रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए जयंत ने लिखा- प्यार, दुलार, मतदाता पर्ची और सेल्फी!

jayant_d.jpg

जंयत चौधरी ने खतौली विधानसभा के मंसूरपुर, फहीमपुर, खोकनी, बिहारीपुर, कलावडा रोड पर घर-घर जाकर मतदाता पर्ची बांटी। उन्होंने कहा कि वोट की चोट से भाजपा को देनी होगी।

jayanat_s.jpg

जयंत चौधरी वोटर पर्ची लेकर पहुंचे तो लोगों ने कई जगहों पर फूलों की पत्तियां बरसाकर उनका स्वागत किया। चौधरी चरण सिंह के पोते को घर में देख बुजुर्गों ने सिर पर हाथ रख उनको आशीर्वाद दिया।

janat_sing.jpg

खतौली से जयंत चौधरी ने मदन भैया को चुनाव मैदान में उतारा है। मदन भैया को सपा और आजाद समाज पार्टी का भी समर्थन है। जयंत ने मदन भैया को जिताने के लिए लगातार खतौली में डेरा डाला हुआ है।