scriptउपचुनाव वोटिंग: भीषण गर्मी के बीच कैराना में 3 बजे तक 41 व नूरपुर में 48 प्रतिशत मतदान | Kairana Upchunav: 41 voting in Kairana till 3 PM after evm snage | Patrika News
मुजफ्फरनगर

उपचुनाव वोटिंग: भीषण गर्मी के बीच कैराना में 3 बजे तक 41 व नूरपुर में 48 प्रतिशत मतदान

गर्मी बढ़ने के बाद लोगों ने मतदान केंद्रों से बनाई दूरी

मुजफ्फरनगरMay 28, 2018 / 04:24 pm

Rahul Chauhan

poling booth

कैराना उपचुनाव: भीषण गर्मी के बीच 1 बजे तक 31.1 प्रतिशत मतदान,

शामली। कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव में वोटिंग जारी है। सुबह सात बजे से लेकर तीन बजे तक कैराना लोकसभा सीट पर 41.30 प्रतिशत व नूरपुर सीट पर 48 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा कैराना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीटों में गंगोह पर 37.5 प्रतिशत, कैराना पर 46 प्रतिशत, शामली पर 42 प्रतिशत, नुकुड़ पर 39 प्रतिशत और थानाभवन विधानसभा सीट पर 40 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह से वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। जब बूथों पर लंबी-लंबी कतारें नजर आईं। लेकिन अब गर्मी बढ़ने से लोग निकालना बंद हो गए। मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसर गया है।
यह भी पढ़ें

नूरपुर उपचुनाव Live: पूर्व सपा सांसद ने विपक्ष पर बोला हमला,चुनाव आयोग पर भी खड़े किए सवाल

हालांकि कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें भी मिलीं। ईवीएम मशीन के खराब होने पर कई बूथों पर मतदान भी प्रभावित हुआ है तो कई स्थानों पर घंटों लाइन में लगे मतदाताओं को बिना मतदान किए ही वापस लौटना पड़ा है। इसके चलते मतदाताओं भीषण गर्मी परेशानी का सामना करना पड़ा। चुनाव अधिकारियों से शिकायत के बाद जहां कुछ ईवीएम को बदल दिया गया तो कुछ को दुरूस्त कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

कैराना उपचुनाव: आखिर क्यों इन लोगों के लिए जीतना है जरूरी, ये हो सकते हैं दूरगामी परिणाम


हालांकि अभी तक चुनाव अधिकारियों के ओर से ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि कुल कितने बूथों पर ईवीएम खराब हुई हैं। लेकिन, बड़ी तादाद में ईवीएम में गड़बड़ी होने के बाद विपक्ष ने आयोग पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। ईवीएम में गड़बड़ी पर कैराना लोकसभा उपचुनाव से गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने आरोप लगाया कि ज्यादातर र्इवीएम दलित आैर मुस्लिम क्षेत्रों की खराब हुर्इ हैं।

यह भी पढ़ें

विपक्ष ने पीएम मोदी की जनसभा पर उठाए सवाल, 4 साल पूरे होने पर लगाया यह बड़ा आरोप


उन्होंने कहा कि ये मशीने खराब नहीं हुई बल्कि भाजपा की आेर से बंद करार्इ गर्इ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह साजिश के तहत किया गया है। वहीं रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने यहां 12 ईवीएम खराब होने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। कैराना लोकसभा सीट पर 16 लाख 9 हजार 628 मतदाता हैं। यहां 459 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही जनपद शामली को 9 जोन व 90 सेक्टरों में बांटा गया है। पैरामिलिट्री फोर्स की 51 कंपनियां के साथ चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात है।

Hindi News / Muzaffarnagar / उपचुनाव वोटिंग: भीषण गर्मी के बीच कैराना में 3 बजे तक 41 व नूरपुर में 48 प्रतिशत मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो