यह भी पढ़ें: कैराना उपचुनाव LIVE: EVM में खराबी के बाद 73 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू रिजर्व में रखी गई हैं ईवीएम पिछली बार खराब हुई ईवीएम को देखते हुए रिजर्व में वीवीपैट और ईवीएम रखी गई हैं ताकि जरूरत पड़ने पर प्रयोग में लाई जा सकें। इसके साथ ही प्रत्येक बूथ पर एनईसीआईएल के इंजीनियर की भी तैनाती की गई है, ताकि मशीनों में खराबी आने पर उन्हें फौरन ठीक कराया जा सके।
यह भी पढ़ें: कैराना उप चुनाव में मतदान पार्ट-टू अब इन 73 बूथाें पर रिपाेलिंग 73 बूथों पर रीपोलिंग का किया था ऐलान आपको बता दें कि 28 मई को कैराना लोकसभा सीट पर हुए मतदान के दौरान कई जगह ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद विपक्षी दलों के साथ ही सत्ता पक्ष के लोगों के भी चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत की थी। सोमवार शाम को ही सपा के रामगोपाल यादव व रालोद के अजित सिंह चुनाव आयोग भी पहुंचे थे। इनके अलावा रात तक भाजपा के बड़े नेता भी चुनाव आयोग भी पहुंच गए थे। अगले दिन मंगलवार को शामली व सहारनपुर के डीएम ने इसको लेकर अपनी-अपनी रिपोर्ट आयोग को भेज दी थी, जिसके बाद आयोग ने कैराना सीट के 73 बूथों पर रीपोलिंग का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें: कैराना उपचुनाव के बाद अब इस समाजवादी नेता ने किया चौंकाने वाला खुलासा ये हैं उम्मीदवार कैराना उपचुनाव में भाजपा की तरफ से दिवंगत हुकुम सिंह की बेटी मृगांका और रालोद की ओर से मरहूम मुनव्वर हसन की पत्नी तबस्सुम हसन प्रत्याशी हैं। तबस्सुम हसन को सपा, ‘आप’, पीस पार्टी समेत उनके खिलाफ मैदान में उतरे कंवर हसन ने भी अपना समर्थन दिया है।
यह भी पढ़ें: 73 बूथों पर पुनर्मतदान की घोषणा के बाद अखिलेश यादव ने कर दी ऐसी मांग कि मच गई खलबली
सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत बूथ नंबर 370 सोंटा- 10.04%
बूथ नंबर 85 शामली- 18%
बूथ नंबर 57 ब्रह्म खेड़ा- 13.86%
बूथ नंबर 170 लिसाढ़- 11.81%
बूथ नंबर 262 घसौली- 15%