मुजफ्फरनगर

यूपी के इस स्कूल में मास्टर साहब करते हैं गंदी बात, छात्राओं ने सुनाई आपबीती

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां के एक स्कूल की छात्राओं ने टीचर की शिकायत की है। बच्चियों ने बताया है कि टीचर छात्राओं को पढ़ाने की जगह उनसे गंदी बातें करते हैं।

मुजफ्फरनगरOct 29, 2024 / 02:40 pm

Prateek Pandey

मुजफ्फरनगर के सिकंदरपुर का एक टीचर छात्राओं को पढ़ाने की जगह उनसे गंदी बातें कर रहा है। खुद छात्राओं ने इस बात की पोल खोली और कई चौंकाने वाले खुलासे किए जो सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

मुजफ्फरनगर में मास्साब फैला रहे अश्लीलता

मुजफ्फरनगर जिले में सिकंदरपुर गांव के एक प्राथमिक विद्यालय में एक टीचर की कारस्तानी सामने आई है। उसने ना सिर्फ स्कूल की गरिमा को शर्मसार किया है बल्कि शिक्षक की छवि पर भी दाग लगाया है। प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने टीचर प्रदीप कुमार पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें ‘आई लव यू’ कहकर उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं और गंदी बातें किया करते हैं। इस बात से आजिज आकर छात्राओं ने इसकी शिकायत परिजनों को की तो परिजन गांव वालों के साथ मिलकर विद्यालय आए और टीचर की स्कूल के इंचार्ज टीचर से शिकायत की।
यह भी पढ़ें

कुशीनगर में भगवान राम के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट, बवाल बढ़ने की आशंका में पुलिस ने संभाला मोर्चा

आरोपी टीचर प्रदीप कुमार सस्पेंड

आरोपी शिक्षक प्रदीप कुमार को शिकायत के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार की ओर से 3 सदस्यी जांच टीम का गठन भी किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर अगली लीगल कार्रवाई की जाएगी। 
यह भी पढ़ें

श्रावस्ती तक फैली बहराइच की आग, हिंसा में मारे गए युवक का हुआ अंतिम संस्कार

इस विद्यालय की पीड़ित छात्राएं ग्रामीणों के सामने विद्यालय इंचार्ज को आप बीती सुना रही हैं। मामले को लेकर एक पीड़ित छात्रा का आरोप है कि प्रदीप सर ने मुझे ये कहा था ‘आई लव यू’ और मेरा हाथ पकड़ा था। इस बारे में मैंने सर को भी बताया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Muzaffarnagar / यूपी के इस स्कूल में मास्टर साहब करते हैं गंदी बात, छात्राओं ने सुनाई आपबीती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.