यह भी पढ़ें
13 साल तक बिना प्रजनन के दूध दे रही गाय की मौत के बाद धूमधाम से मनी तेरहवीं
दरअसल पिछले कई महीनों से हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम को मुजफ्फरनगर के गांवों में मोबाइल भ्रूण जांच केंद्र के चलने की सूचना मिल रही थी। जहां धड़ल्ले से परीक्षण का काम चल रहा था। सोमवार को हरियाणा से आई एक टीम ने चरथावल कस्बे के गांव अकबरपुर में अपना जाल बिछा दिया। हरियाणा से आई टीम ने एक युवती को इन लोगों के पास भेजकर छापेमारी कर दी। छापेमारी के दौरान एक महिला और मिली, जिसकी भ्रूण जांच चल रही थी। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने एक महिला व सुभाष नाम के एजेंट व झोलाछाप डॉक्टर शाहआलम को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से भ्रूण जांच करने की मशीन भी बरामद की गई है। यह भी पढ़ें
बड़ी खबर: भाजपा की इस विधायक ने ही खोल दी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावों की पोल आपको बता दें कि सुभाष नाम का यह व्यक्ति ग्राहकों को खोजकर लाता था और मोटी रकम ऐंठकर भ्रूण जांच किया करता था। वह एक जांच के 30 हजार रुपये लिया करता था। हरियाणा से आई पीएनडीटी की टीम के नोडल अधिकारी ने बताया कि कई महीनों से इस तरह की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसको लेकर छापेमारी की गई है।