मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में अवैध मोबाइल भ्रूण जांच केंद्र का भंडाफोड़, महिला सहित तीन गिरफ्तार

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुजफ्फरनगर के चरथावल में अवैध भ्रूण जांच केंद्र पर मारा छापा

मुजफ्फरनगरApr 17, 2018 / 09:34 am

lokesh verma

मुजफ्फरनगर. देश व प्रदेश सरकार बेटियों को बचाने के लिए कई कार्यक्रम व योजनाएं चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है। वहीं सभ्य समाज में अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो चंद रुपयों की खातिर भ्रूण की जांच कर लोगों को गलत राह पर धकेल रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरनगर के चरथावल कस्बे के गांव अकबरपुर का है। जहां हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे मोबाइल भ्रूण जांच केंद्र का भंडाफोड़ कर दो युवकों और एक महिला को भ्रूण जांच करने की मशीनों के साथ गिरफ्तार किया है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी आरोपियों व भ्रूण जांच की सभी मशीन अपनी साथ लेकर हरियाणा रवाना हो गई है।
यह भी पढ़ें

13 साल तक बिना प्रजनन के दूध दे रही गाय की मौत के बाद धूमधाम से मनी तेरहवीं

दरअसल पिछले कई महीनों से हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम को मुजफ्फरनगर के गांवों में मोबाइल भ्रूण जांच केंद्र के चलने की सूचना मिल रही थी। जहां धड़ल्ले से परीक्षण का काम चल रहा था। सोमवार को हरियाणा से आई एक टीम ने चरथावल कस्बे के गांव अकबरपुर में अपना जाल बिछा दिया। हरियाणा से आई टीम ने एक युवती को इन लोगों के पास भेजकर छापेमारी कर दी। छापेमारी के दौरान एक महिला और मिली, जिसकी भ्रूण जांच चल रही थी। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने एक महिला व सुभाष नाम के एजेंट व झोलाछाप डॉक्टर शाहआलम को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से भ्रूण जांच करने की मशीन भी बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें
बड़ी खबर: भाजपा की इस विधायक ने ही खोल दी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावों की पोल

आपको बता दें कि सुभाष नाम का यह व्यक्ति ग्राहकों को खोजकर लाता था और मोटी रकम ऐंठकर भ्रूण जांच किया करता था। वह एक जांच के 30 हजार रुपये लिया करता था। हरियाणा से आई पीएनडीटी की टीम के नोडल अधिकारी ने बताया कि कई महीनों से इस तरह की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसको लेकर छापेमारी की गई है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अन्य बड़ी खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें-

Hindi News / Muzaffarnagar / मुजफ्फरनगर में अवैध मोबाइल भ्रूण जांच केंद्र का भंडाफोड़, महिला सहित तीन गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.