यह भी पढ़ें- IAS अधिकारी के सामने ही हिस्ट्रीशीटर ने किया तहसीलदार की गला दबाकर हत्या का प्रयास उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के चलते सहारपुर से हिमालय की चोटियां साफ नजर आ रही हैं। अब इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर में वन विभाग की हैदरपुर झील के नजदीक रविवार को बारिश के बाद शिवालिक पर्वत श्रृंखला साफ-साफ नजर आ रही थीं। वहीं, जानसठ थाना क्षेत्र से कोटद्वार की चोटियाें का नजारा देखने को मिला है। बता दें कि जानसठ से कोटद्वार की दूरी करीब 100 किलोमीटर है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि ये कौन सी पर्वत श्रृंखला है। इसी तरह बिजनौर के नगीना और चांदपुर से कालागढ़ की शिवालिक पर्वत श्रृंखला देखी गई है। यहां से कालागढ़ की दूरी 60 किलोमीटर है।
एक आईएफएस अधिकारी ने हिमालय की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए बताया है कि अब हिमालय की बर्फीली पर्वत श्रृंखलाएं स्पष्ट दिखाई देने लगी हैं। साथ ही बिजनौर और मुजफ्फरनगर से भी शिवालिक पर्वत श्रृंखला नजर आ रही है।
बता दें कि यह तीसरी बार है जब मौसम साफ होने पर सहारनपुर से हिमालय की चोटियां नजर आई हैं। फोटोग्राफी के शौकीन बाजोरिया रोड निवासी डाॅ. विवेक बनर्जी कहते हैं उन्होंने अपने घर की तीसरी मंजिल से खुद नार्थ-ईस्ट दिशा में चमकती हुई इन पहाड़ियों को अपने कैमरे में कैद किया है।