पिछले 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश हुई। बारिश की वजह से पश्चिम उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों की गलियां व सड़कें जलमग्न हो गईं, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलो में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 8 मिली मीटर के सापेक्ष 35.4 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई, जोकि सामान्य से 383% अधिक है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में 1 जून से लेकर 4 अगस्त तक अनुमान बारिश 348 के सापेक्ष 416 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि सामान्य से 20% अधिक है।
कानपुर नगर : आज जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
इन जिलों में अगले 7 दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिले में तेज बारिश की संभावना है, इसके अलावा हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मैनपुरी और इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर और आसपास इलाकों में तेज बारिश और कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिले में तेज बारिश की संभावना है, इसके अलावा हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मैनपुरी और इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर और आसपास इलाकों में तेज बारिश और कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।