मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में हो रही थी प्रसव जांच, अल्ट्रासाउंट सेंटर पर हरियाणा पुलिस का छापा

अल्ट्रासाउंड की मशीने सीजपुलिस ने किया मामला दर्ज

मुजफ्फरनगरJun 24, 2021 / 10:48 pm

shivmani tyagi

गर्भ जांच

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर . जन्म से प्रसव जांच की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने मुज़फ्फरनगर के एक चर्चित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान हरियाणा पुलिस के साथ साथ मुज़फ्फरनगर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। शिकायत सही पाए जाने पर अल्ट्रासाउंड सेंटर की मशीनें सीज कर दी गई हैं। हरियाणा पुलिस मौके से कंप्यूटर का डाटा भी पुलिस अपने साथ ले गई. मामले में थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराते हुए जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

किसान आंदोलन: सहारनपुर से शुरू हुई किसानों की यात्रा, देखें वीडियो

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देर रात हरियाणा पुलिस की टीम मुज़फ्फरनगर पहुंची। यहां हरियाणा पुलिस ने मुजफ्फरनगर पुलिस काे अपने साथ लिया। पुलिस और प्रशानिक अधिकारियों को साथ लेकर सर्कुलर रोड स्थित एक प्राइवेट अल्ट्रासाउंट में छापेमारी की। हरियाणा पुलिस को इस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर नियम विरुद्ध जन्म पूर्व गर्भ की जांच किए जाने की शिकायतें मिल रही थी। इसी को लेकर हरियाणा पुलिस ने देर रात छापेमारी करते हुए कार्यवाही की। बताया जा रहा है कि अल्ट्रासाउंड केंद्र से कई ऐसे सबूत मिले हैं जो इस बात की गवाही दे रहे हैं कि यहां पर गर्भ की जांच हो रही थी।
यह भी पढ़ें

यूपी में प्रियंका गांधी ही हमारी कैप्टन : सलमान खुर्शीद

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमएस फौजदार और डॉक्टर राजीव निगम ने भी इसकी पुष्टि की है। अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि इस खेल में और कितने लोग जुड़े हुए थे। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

पुलिस वाला ही निकला उस गैंग का सरगना, जिसकी पुलिस को थी तलाश

यह भी पढ़ें

बाहुबली दुर्गा के भतीजे के घर छापेमारी, बरामद हुआ भारी संख्या में हथियार

Hindi News / Muzaffarnagar / मुजफ्फरनगर में हो रही थी प्रसव जांच, अल्ट्रासाउंट सेंटर पर हरियाणा पुलिस का छापा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.