मुजफ्फरनगर

प्रवासी पक्षियों ने हैदरपुर वेटलैंड पर डाला डेरा, फोटों में देखिए प्राकृतिक सौन्दर्य

हस्तिनापुर वन्य जीव जंतु अभ्यरण क्षेत्र में पड़ने वाले हैदरपुर वेटलैंड का नजारा इन दिनों में बेहद सुंदर है। गंगा बैराज नदीं का किनारा होने की वजह से ठंड के समय में यह क्षेत्र पक्षियों के लिए अनुकूल बन गया है। ऐसे में हजारों किलोमीटर की यात्रा करके आए प्रवासी पक्षियों ने यहां डेरा डाल लिया है।

Dec 27, 2022 / 08:30 pm

Shivmani Tyagi

1/10

वेटलैंड पर दिख रहे हैं सुबह-शाम इस तरह के नजारे

2/10

अलग-अलग प्रजातियों के पक्षी कर रहे अटखेलियां

3/10

गंगा किनारे विचरण कर रहे हैं प्रवासी पक्षी

4/10

ग्रुप में और भी सुंदर दिखते हैं ये प्रवासी पक्षी

5/10

धूंप के साथ और भी सुंदर लगता है वेटलैंड

6/10

सूर्य की किरणों के साथ ही चमक उठते हैं इन पक्षियों के रंग

7/10

शिकार करने के लिए भी इन प्रवासी पक्षियों के लिए अनुकूल है हैदरपुर वेटलैंड

8/10

अकेले-अकेले ग्रुपों में भी दिखाई दे रहे प्रवासी पक्षी

9/10

सुबह के समय ऐसा दिख रहा है नजारा

10/10

कोहरे के समय झुंड में रहते हैं सभी पक्षी

Hindi News / Photo Gallery / Muzaffarnagar / प्रवासी पक्षियों ने हैदरपुर वेटलैंड पर डाला डेरा, फोटों में देखिए प्राकृतिक सौन्दर्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.