मुजफ्फरनगर

Muzaffarnagar: परिजनों ने प्रेमी से नहीं कराई Marriage तो जहर खाकर थाने पहुंच गई युवती, पुलिसकर्मियों का हुआ बुरा हाल

Highlights

परिजन दूसरे युवक से करा रहे थे युवती की शादी
जबरन शादी कराने से नाराज युवती जहर खाकर थाने पहुंच गई युवती
पुलिस ने युवती को पहुंचाया अस्पताल

मुजफ्फरनगरDec 12, 2019 / 12:26 pm

Nitin Sharma

मुजफ्फरनगर। जिले में प्रेमी संग शादी (Marriage) नहीं होने देने से नाराज युवती बुधवार को (Poison) जहर खाकर ककरौली थाने जा पहुंची। यह देखते ही थाने में हड़कंप मच गया। यहां युवती ने बताया कि वह गांव के ही एक युवती से (LOVE) प्रेम करती है, लेकिन उसके परिजन उसकी शादी जबरन दूसरे युवक से कराना चाहते है। उधर पुलिस ने युवती की हालत बिगड़ती देख पास के मोरना स्थित पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

रेप पीडि़ता पर तेजाब फेंकने की घटना आई समाने तो भड़की बॉलीवुड अभिनेत्री ट्वीट पर कही बड़ी बात

जहर खाकर अचानक थाने पहुंच गई युवती

जानकारी के अनुसार, जिले के ककरौली थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती बुधवार सुबह करीब 11 बजे जहर खाकर पुलिस थाने पहुंची गई। युवती को बदहवास हालत में देख थाने में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गांव के ही एक युवक से प्यार करती है। वह युवक भी उससे प्यार करता है, लेकिन उसके परिजन इसका पता लगते ही उसकी शादी कही दूसरी जगह करना चाहते हैं। वह दूसरे युवक से शादी करना नहीं चाहती। इतना कहते ही युवती की हालत बिगड़ गई।

दोस्ती कर नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगने लगा रुपये

पुलिस ने युवती को आनन फानन में पहुंचाया अस्पताल

वही युवती की पूछताछ के दौरान हालत बिगड़ गई। पुलिसकर्मियों ने उससे तबियत बिगडऩे के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह जहर खाकर आई है। यह सुनते ही आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने युवती को पीएचसी में भर्ती कराया। यहां उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस ने उसके परिजनों को भी सूचना दे दी है।

Hindi News / Muzaffarnagar / Muzaffarnagar: परिजनों ने प्रेमी से नहीं कराई Marriage तो जहर खाकर थाने पहुंच गई युवती, पुलिसकर्मियों का हुआ बुरा हाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.