जानकारी के अनुसार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चंद्रपोल गेट की प्रधानाचार्य स्नेहलता मेहरा का तबादला पड़ौली गोर्धन किया हैं। इनका पिछले एक वर्ष के दौरान यह छठा तबादला है। इससे एक वर्ष में अलग-अलग जारी आदेश में उन्हें खांदू कॉलोनी, इटाउवा, बावलियापाड़ा, तलवाड़ा आदि जगह भी लगाया जा चुका है।
काउंसलिंग के बाद हाई जंप कई अधिकारी-कार्मिकों की पिछले दिनों पदोन्नति के बाद हुई काउंसलिंग में दुरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय आवंटित हुए, लेकिन अब तबादलों में हाई जंप भी मिल रहा है। जिससे कई नजदीकी विद्यालयों एवं मुख्य मार्ग के विद्यालयों में पदस्थापित होकर राहत की सांस ले रहे हैं।
तबादला एवं संशोधन सूचियां बैक डेट 20 अक्टूबर से जारी हो रही है, जिसका अंदेशा भी इसलिए हैं कि पूर्व में इसी तिथि से जारी आदेशों में जहां पदस्थापन की अंतिम तिथि 25अक्टूबर तय की गई थी, वही अब 20 अक्टूबर की तिथि पर ही जारी आदेशों में कार्यग्रहण की तिथि 3 नवंबर तक की हैं।