Video: बहन ने किया प्रेम विवाह तो पहली बार घर आते ही भाई ने उठा लिया ये खौफनाक कदम
वन विभाग अधिकारियों को मिली थी ऐसी सूचना
दरअसल मंगलवार की रात वन विभाग टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ तस्कर वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र भोकरहेडी के जंगल में लकडिय़ा काट रहे हैं। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर खैर की लकड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने आरोपियों के पास से लकड़ी काटने के औजार व एक गाड़ी जिसका नम्बर UK08CA6950 भी बरामद की है। आरोपी तस्कर लकड़ी के ऊपर भूसे व अन्य सामान रख कर ले जाते थे। वन अधिकारियों द्वारा खैर की तस्करी करने वालों से पूछताछ करने पर अपना नाम सलमान व इरशाद ग्राम खैरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार निवासी बताया गया।
सात आरोपी मौके से हो गये फरार
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके 7 अन्य साथी भागने में कामयाब रहे वन रेंजर सिंह राज सिंह पुंडीर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कानूनी कार्रवाई कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया जाएगा।