scriptबोरों के बीच जंगलों से की जा रही थी ऐसी चीज की तस्करी, वन विभाग अधिकारियों के देखते ही उड़ गये होश | forest officers catch wood smugglers in muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

बोरों के बीच जंगलों से की जा रही थी ऐसी चीज की तस्करी, वन विभाग अधिकारियों के देखते ही उड़ गये होश

Highlights

जंगलों के बीच तस्कर गाड़ी में भर रहे थे ऐसा सामान वन्य अधिकारियों ने कर लिया गिरफ्तार
आरोपी जंगलों से पेड़ काटकर लकड़ी कर रहे थे तस्करी
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मुजफ्फरनगरOct 09, 2019 / 08:01 pm

Nitin Sharma

मुजफ्फरनगर। जिले में उस समय सनसनी फैल गई। जब वन विभाग टीम ने खैर की लकड़ी की तस्करी करने वाले दो तस्करों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपियों के पास से लाखों रुपये की खैर की लकड़ी बरामद की है। तस्करों के पास से लकड़ी काटने के औजार व खैर की लकड़ी व लकड़ी ढोने का वाहन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इसबीच तस्करों के अन्य साथी फरार हो गये। वन विभाग ने लकड़ी व वाहन को कब्जे में लेकर वाहन तस्करों पर भोपा थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

Video: बहन ने किया प्रेम विवाह तो पहली बार घर आते ही भाई ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

वन विभाग अधिकारियों को मिली थी ऐसी सूचना

दरअसल मंगलवार की रात वन विभाग टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ तस्कर वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र भोकरहेडी के जंगल में लकडिय़ा काट रहे हैं। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर खैर की लकड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने आरोपियों के पास से लकड़ी काटने के औजार व एक गाड़ी जिसका नम्बर UK08CA6950 भी बरामद की है। आरोपी तस्कर लकड़ी के ऊपर भूसे व अन्य सामान रख कर ले जाते थे। वन अधिकारियों द्वारा खैर की तस्करी करने वालों से पूछताछ करने पर अपना नाम सलमान व इरशाद ग्राम खैरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार निवासी बताया गया।

अचानक कलेक्ट्रेट छोड़कर वकीलों ने शुरू की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी, हंगामा करने की बताई ये वजह- देखें वीडियो

सात आरोपी मौके से हो गये फरार

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके 7 अन्य साथी भागने में कामयाब रहे वन रेंजर सिंह राज सिंह पुंडीर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कानूनी कार्रवाई कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया जाएगा।

Hindi News / Muzaffarnagar / बोरों के बीच जंगलों से की जा रही थी ऐसी चीज की तस्करी, वन विभाग अधिकारियों के देखते ही उड़ गये होश

ट्रेंडिंग वीडियो