scriptपेट्रोल डलवाते समय बाइक में लगी आग, इसके बाद जो हुआ | Fire break out in bike during filling petrol at petrol pump | Patrika News
मुजफ्फरनगर

पेट्रोल डलवाते समय बाइक में लगी आग, इसके बाद जो हुआ

सीसीटीवी घटना सीसीटीवी में हुई कैद
पेट्रोल डलवा दे समय बाइक में लगी आग

मुजफ्फरनगरAug 31, 2019 / 09:11 pm

Iftekhar

bike-showroom-fire-650_650x400_61471980884.jpg

 

मुज़फ्फरनगर. थाना चरथावल क्षेत्र के गांव बिरालसी में मुज़फ्फरनगर – थानाभवन मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप पर उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जब बाइक सवार लोग पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने आए। जैसे ही पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बाइक में पेट्रोल भरना शुरू किया तो अचानक बाइक में आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। बाइक पर बैठे 3 बाइक सवार लोगों ने किसी तरह बाइक से कूद कर अपनी जान बचाई। मगर इस घटना में पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि बाइक में आग लगते ही बाइक सवार तो उसे छोड़कर भाग खड़े हुए, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप की मशीन के पाइप में लगी आग को बुझाया, फिर वाइफ को मौके से जलती हुई हालत में खींचकर पेट्रोल पंप से दूर किया, क्योंकि घटना के दौरान बाइक की पेट्रोल टंकी फटने से बड़ी घटना हो सकती थी। बाइक में आग लगने और पेट्रोल पंप कर्मचारियों से बुझाने की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

दरअसल, मामला जनपद मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के बिरालसी गांव का है। जहां मुजफ्फरनगर थाना भवन मार्ग पर स्थित एस्सार पेट्रोल पम्प एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर पेट्रोल डलवाने के लिये आये, जब सेल्समैन बाइक में पेट्रोल डाल रहा था तभी अचानक से बाइक में आग लग गई। बाइक में अचानक से लगी आग से बाइक सवार तीनों लोगों ने बाइक से कूदकर जान बचाई। आग लगते ही पैट्रोल पम्प पर हड़कम्प मच गया। तभी एक पेट्रोल पम्प कर्मचारी ने साहस दिखाते हुए आग लगी बाइक को मशीन के पास से खींच कर अलग कर दिया। बाद में बाइक की आग पर काबू पाया गया। पेट्रोल पम्प कर्मचारियों की सूझ-बूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से बचाया गया। बाइक में आग लगने और पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए बाइक को दूर खींचकर बाइक की आग और पेट्रोल पंप की मशीन में लगी आग को बुझाने सहित घटना का पूरा मामला पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

Hindi News / Muzaffarnagar / पेट्रोल डलवाते समय बाइक में लगी आग, इसके बाद जो हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो