गुरुवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले में करीब 40 जवानों की शहादत पर आज वीएचपी नेत्री साध्वी प्राची ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। साध्वी प्राची ने सवाल उठाते हुए कहा कि 40 जवानों की शहादत के बाद अब फिल्म अभिनेता नसरुद्दीन शाह और आमिर खान को हिंदुस्तान में डर नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू और मणिशंकर अय्यर जैसे कांग्रेस नेता भारतीय जवानों पर हमला करने वाले पाकिस्तान के अधिकारियों से गले मिलते हैं, ऐसे लोगों को हिंदुस्तान से बाहर निकाल देना चाहिए। साध्वी प्राची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि अब वक्त आ गया है पाकिस्तान का नामोनिशान मिटाने का। जब तक पाकिस्तान का लाहौर पिंडी नहीं जलेगा तब तक आतंकवादियों के आकाओं की अकल ठिकाने नहीं आएगी। इस हमले से देश का प्रत्येक नागरिक आहत है और आक्रोशित भी है।