क्रांति सेना कार्यकर्ताओं द्वारा इस बात का विरोध करने का मामला तूल पकड़ता गया। जिसके बाद थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित एक दुकानदार प्रकाश चंद ने थाने में तहरीर देते हुए क्रांति सेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर आईपीसी की धारा 147, 504 , 506, 323 और 427 में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने क्रांति सेना के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, अमित बॉर्बी, भुवन मिश्रा, योगेश शर्मा, राजेश कश्यप, पूनम अग्रवाल, आशीष, अमित कश्यप, शैलेंद्र शर्मा, मोहित त्यागी को नामजद करते हुए 20 से 25 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
उधर, कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने के बाद क्रांति सेना के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि इस मामले में ना तो कोई मुकदमे का आधार है और ना ही कोई ऐसा कारण है जिसमें कोई मुकदमा दर्ज करने की आवश्यकता थी। लेकिन ऐसा लगता है कि प्रशासन ने सत्ताधारी नेताओं के दबाव में आकर यह सब किया है क्योंकि तीज के दिन हमारे कार्यकर्ताओं ने दुकानदारो से शांतिपूर्ण अपील की थी कि वे मुस्लिम युवकों को अपने यहां मेहंदी लगाने के लिए न रखें। उन्होंने ना कोई किसी से के साथ मारपीट की ना किसी का रेहड़ा पलटा और ना किसी के साथ कोई जबर्दस्ती हुई।