मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में 700 लोगों पर FIR, पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने से माहौल तनावपूर्ण

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार की रात माहौल तनावपूर्ण हो गया। यहां एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बवाल मच गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई। पुलिस ने इस मामले में 700 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

मुजफ्फरनगरOct 20, 2024 / 01:57 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में फेसबुक पर पैगंबर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इस पोस्ट के बाद आक्रोशित मुस्लिम सड़क पर उतर गए और जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई। हालत को नियंत्रित करने करने के लिए पुलिस ने भारी बल तैनात किया है। वहीं, जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। 

700 लोगों पर मुकदमा दर्ज

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस मामले को लेकर पुलिस पुलिस ने 700 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सड़क पर जाम लगाने और हंगामा करने वालों पर केस दर्ज हुआ है। आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में सड़कों पर जुटी भीड़ बेकाबू हो गई। इससे पहले यूपी के बहराइच में भी सांप्रदायिक तनाव देखने को मिला था।  
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में अखिलेश यादव की सियासी चाल, इन चार सीटों पर उतारे उम्मीदवार

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार  

मुजफ्फरनगर पुलिस ने आरोपी निखिल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के नगर अध्यक्ष आस मोहम्मद की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई थी। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी को कानूनी कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया गया है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Muzaffarnagar / मुजफ्फरनगर में 700 लोगों पर FIR, पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने से माहौल तनावपूर्ण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.