700 लोगों पर मुकदमा दर्ज
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस मामले को लेकर पुलिस पुलिस ने 700 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सड़क पर जाम लगाने और हंगामा करने वालों पर केस दर्ज हुआ है। आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में सड़कों पर जुटी भीड़ बेकाबू हो गई। इससे पहले यूपी के बहराइच में भी सांप्रदायिक तनाव देखने को मिला था। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर पुलिस ने आरोपी निखिल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के नगर अध्यक्ष आस मोहम्मद की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई थी। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी को कानूनी कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया गया है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।