scriptमतदान के बाद आया बुखार तो व्यापारी ने खुद को जंगल में क्वॉरेंटाइन करके दी कोरोना को मात | Fever came after voting Businessman quarantined himself in forest | Patrika News
मुजफ्फरनगर

मतदान के बाद आया बुखार तो व्यापारी ने खुद को जंगल में क्वॉरेंटाइन करके दी कोरोना को मात

मुजफ्फरनगर के एक भट्टा व्यापारी ने कोरोना के प्राथमिक लक्षण दिखने के बाद खुद को जंगल में क्वारंटीन कर लिया। व्यापारी का दावा है कि दवाईयों के साथ जंगल की शुद्ध हवा से उन्हे कोरोना वायरस काे मात देने में मदद मिली।

मुजफ्फरनगरMay 06, 2021 / 08:06 pm

shivmani tyagi

forest.jpg

Muzaffarnagar Businessman quarantined in forest

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मुजफ्फरनगर . कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण दिखने के बाद जब लोग मेट्रो सिटी और बड़े हॉस्पिटलों की ओर भाग रहे हों ऐसे में मुजफ्फरनगर के एक व्यापारी ने प्रकृति की शरण ली। ईट भट्टा व्यापारी ने खुद को जंगल में क्वॉरेंटाइन कर लिया। यहां दवाईयों के साथ-साथ शुद्ध हवा ( oxygen ) से कोरोना वायरस ( Corona virus ) काे मात दी और अब व्यापारी स्वस्थ है।
यह भी पढ़ें

रामपुर जिला अस्पताल के 48 पैरामेडिकल स्टाफ ने काम करने से किया इंकार

हम बात कर रहे हैं मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) जिले के गांव राई नगला के रहने वाले भट्टा व्यापारी संजय धीमान की। संजय धीमान हाल ही में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सक्रिय थे। उनका कहना है कि मतदान के बाद जब वह घर लौटे तो उन्हें बुखार हो गया। इसके बाद उन्हें अपने अंदर कोरोनावायरस जैसे प्राथमिक लक्षण दिखाई देने लगे। हालांकि जांच कराने पर मलेरिया बुखार की पुष्टि हुई लेकिन डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें क्वॉरेंटाइन हो जाना चाहिए। अगर वह कोरोनावायरस से पीड़ित हुए तो पूरे परिवार को यह संक्रमण अपनी चपेट में ले सकता है और गांव में भी वायरस फैल सकता है।
यह भी पढ़ें

रामपुर जिला अस्पताल के 48 पैरामेडिकल स्टाफ ने काम करने से किया इंकार

डॉक्टर की सलाह के बाद संजय धीमान ने बड़े अस्पताल ना जाकर प्रकृति की शरण ले ली। अपने ईट भट्टे के पास ही उन्हाेंने जंगल में खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया। संजय धीमान के अनुसार वह नहीं चाहते थे कि वायरस परिवार या गांव में फैले और यही साेचकर उन्हाेंने खुद को जंगल में क्वॉरेंटाइन किया। अच्छी बात यह है कि कई दिन जंगल में क्वॉरेंटाइन रहने के बाद अब वह खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। संजय धीमान का कहना है कि पिछले दिनों उन्हें बुखार के बाद खांसी भी होने लगी थी और सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी लेकिन जंगल में जब उन्होंने दवाइयों के साथ-साथ शुद्ध ऑक्सीजन ली तो उन्हें आराम मिला है और अब वह खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।

Hindi News / Muzaffarnagar / मतदान के बाद आया बुखार तो व्यापारी ने खुद को जंगल में क्वॉरेंटाइन करके दी कोरोना को मात

ट्रेंडिंग वीडियो