मुजफ्फरनगर

Independence Day 2021 गाजीपुर बॉर्डर पर ध्वजारोहण करके किसान निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

Independence Day 2021 स्वतंत्रता दिवस पर हर जिले और तहसील में ट्रैक्टर से परेड करेंगे भाकियू कार्यकर्ता और पदाधिकारी, स्वतंत्रता दिवस को किसान मजदूर आजादी संग्राम दिवस के रूप में मनाएगी भाकियू

मुजफ्फरनगरAug 13, 2021 / 10:15 pm

shivmani tyagi

Independence Day 2021

मुजफ्फरनगर
Independence Day 2021 स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय किसान यूनियन ने ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया है। इस दौरान किसान तीनों कृषि कानूनों का विरोध करेंगे और एमएसपी कानून लाए जाने की मांग को दोहराएंगे। किसानों की समस्याओं को लेकर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन और अन्य किसान संगठनों ने मिलकर यह निर्णय किया है। किये गए निर्णय के अनुसार गाजीपुर बॉर्डर ( Ghazipur Border ) पर तिरंगा फहराया जाएगा इसके बाद सभी जिलों तहसील और गांव में ट्रैक्टर परेड की जाएगी, तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी।
यह भी पढ़ें

UP Assembly Elections: जयंत का भाजपा को तगड़ा झटका, भाजपा के दो बार के एमएलसी कद्दावर नेता रालोद में शामिल

किसानों के इस निर्णय की भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस को किसान मजदूर संग्राम दिवस के रूप में मनाया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और हाथों में भी तिरंगा लेकर किसान परेड करेंगे, पैदल निकलेंगे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने भी सभी किसानों से स्वतंत्रता दिवस पर ध्वज का सम्मान करने की अपील की है उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को इस तरह से आयोजित करना है कि तिरंगे का कहीं भी अपमान ना हो। उन्होंने कहा कि तिरंगा किसानों के लिए सर्वोपरि है। ऐसे में किसानों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि तिरंगे का किसी भी तरह से अपमान ना हो और अपनी बात को शालीनता से कहते हुए किसान पर यात्रा निकाली जाये।
गाजीपुुर बॉर्डर पर फरहराएंगे तिरंगा

किसानाें ने कहा है कि गाजीपुर बॉर्डर पर तिरंगा फहराया जाएगा। किसान नेता राकेश टिकैत अपने बयान में यह कह भी चुके हैं गाजीपुर बॉर्डर पर एक धार्मिक स्थल पर जहां पर वह तिरंगा फहराएंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने भी यह घोषणा कर दी है कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर तिरंगा फहराएंगे।
यह भी पढ़ें

UP Assembly Elections: जयंत का भाजपा को तगड़ा झटका, भाजपा के दो बार के एमएलसी कद्दावर नेता रालोद में शामिल

यह भी पढ़ें

कानपुर पिटाई मामले में तीन गिरफ्तार, पुलिस कार्रवाई के विरोध में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन

Hindi News / Muzaffarnagar / Independence Day 2021 गाजीपुर बॉर्डर पर ध्वजारोहण करके किसान निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

लेटेस्ट मुजफ्फरनगर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.