यह भी पढ़ें
भाजपा में युवाओं की होगी ‘बल्ले-बल्ले’, पार्टी इन चुनावों में कम उम्र के नेताओं को देगी टिकट!
किसानों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान और उनका मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन तोमर के ब्लॉक अध्यक्ष विशाल अहलावत का कहना था कि यह प्रदर्शन जो आरएनआर का जो नौकरी के साढ़े 5 लाख रुपये का अब तक अवार्ड नहीं हुआ वह अब से 3 साल पहले हो जाना चाहिए था। वह ना होने की वजह से प्रत्येक किसान को कम से कम 11 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है। उसके बारे में हम प्रशासन से कम से कम 20 बार मिल चुके हैं। प्रशासन हर बार एक हफ्ते का टाइम दे देता है। जब उससे हम परेशान हो गए तब आकर हमने हमें मशीन कब्जे में लेनी पड़ी। सारा काम बंद करवाना पड़ा। यह भी पढ़ें : पीएम से प्रेरणा लेकर वकार ने बिना पेट्रोल से चलने वाली बनाई ‘मोदी बाइक’ उन्होंने कहा कि जब तक एडीएम किसानों के उक्त मुआवजे का वितरण नहीं होता औऱ किसानों को पूर्ण भुगतान नहीं मिल जाता तब तक यह काम बंद रहेगा। अब से पहले भी कई बार लेकिन प्रशासन की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पहले भी किसान परेशान था। अब भी किसान परेशान हैं। किसान अब पूर्व प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गया है और रणनीति यही रहेगी कि जो इनकी मशीन हैं उन्हें लेकर गांव में जाएंगे और जब तक यह काम बंद रहेगा जब तक किसान को उसका पूरा पैसा ब्याज सहित नहीं मिल जाता।