मुजफ्फरनगर

खेत में पहुंचे अधिकारी और ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट करा दी फसल, किसानों ने जमकर किया प्रदर्शन

Highlights:
-चकबंदी अधिकारियों का विरोध
-किसानों ने मिलीभगत का लगाया आरोप
-पुलिस ने किसानों को शांतं कराया

मुजफ्फरनगरJul 14, 2020 / 05:37 pm

Rahul Chauhan

मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना तितावी क्षेत्र के गांव धौलरा में चल रही चकबंदी की कार्यवाही को लेकर शुरू हुआ विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चकबंदी विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को लेकर किसनो में भारी रोष है। इसी को लेकर एक बार फिर चकबंदी विभाग के अधिकारियों को किसानो के विरोध का सामना करना पड़ा। चकबंदी अधिकारियों ने सेक्टर बनाने के लिए किसानों की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर और रोटरीवेटर चलवा दी।
यह भी पढ़ें
पुलिस लिखी बाइक लेकर डीजल पेट्रोल के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसी

उधर, किसानों के हंगामे की खबर सुनते ही भारतीय किसान संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच गए और अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चकबंदी का काम रुकवा दिया। मामले की सूचना मिलते ही थाना तितावी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मौके पर पहुंचे भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक सोम ने चकबंदी अधिकारियों का जमकर विरोध किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा बुझा कर शांत किया।
यह भी पढ़ें
पहले बच्चों के सिर से पिता का उठ गया साया, अब कोरोना ने छीन लिया मां का भी साथ

गौरतलब है कि जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र के गांव धौलरा में पिछले कई दिनों से चकबंदी के कार्य को लेकर किसानों और अधिकारियों के के बीच विवाद चला आ रहा है। इस विवाद के चलते पिछले दिनों भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारियों ने कचहरी में धरना प्रदर्शन भी किया था। चकबंदी विभाग के अधिकारी गांव धौलरा के जंगल में पहुंचे थे जिन्होंने सेक्टर निकलवाने के लिए किसानों की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर तथा रोटरीवेटर चलवाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते किसानों की खड़ी फसल मटियामेट हो गई, जिसके बाद किसान विरोध पर उतर आए। किसान अधिकारियों पर बड़े किसानों के साथ मिलकर उन्हें लाभ पहुंचाने के आरोप लगा रहे हैं।

Hindi News / Muzaffarnagar / खेत में पहुंचे अधिकारी और ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट करा दी फसल, किसानों ने जमकर किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.