मुजफ्फरनगर

रेलवे फाटक बंद करने के विरोध में स्टेशन पर बैठे किसान आैर रालोद नेता, प्रशासन को दी बड़ी चेतावनी- देखें वीडियो

-फाटक बंद करने का पिछले काफी समय से कर रहे हैं विरोध

मुजफ्फरनगरMar 11, 2019 / 06:00 pm

Nitin Sharma

रेलवे फाटक बंद करने के विरोध में स्टेशन पर बैठे किसान आैर रालोद नेता, प्रशासन को दी बड़ी चेतावनी- देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर रेलवे लाइन पर बने फाटक को बन्द करने की तैयारी के विरोध में रविवार को रालोद नेताओं के साथ भाकियू ने रेलवे स्टेशन पर महापंचायत का आयोजन किया।इस मौके पर किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि फाटक बन्द कराया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।इतना ही नहीं आगे क्षेत्र में रेलवे के अधिकारियों को काम नहीं करने दिया जायेगा।किसानों ने दूसरे स्थान पर फाटक बनवाने का विकल्प भी प्रशासन को दिया।जिस पर अफसरों ने किसानों के साथ जमीन का निरीक्षण किया।एडीएम और एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया और आश्वासन दिया कि फाटक अभी बन्द नहीं करने दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें

एलिवेटेड रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने आॅटो में मारी टक्कर, एक की मौत- देखें वीडियो

किसानों ने इस वजह से स्टेशन पर बैठकर की पंचायत

जानकारी के अनुसार जिले के किसानों ने रेलवे के अधिकारियों के द्वारा रेलवे लाइन पर बने फाटक को बन्द कराने की तैयारियों को लेकर मोर्चा खोल रखा है। किसान लगातार इस फाटक को बन्द नहीं करने का आग्रह जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों से कर रहे हैं। पिछले दिनों रेलवे लाइन पर प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी ने मुख्यालय पर किसानों के साथ मीटिंग कर भरोसा दिलाया था कि फाटक अभी बन्द नहीं होगा, लेकिन इसके बावजूद भी फाटक बन्द करने के लिए रेलवे अधिकारियों की ओर से गतिविधियां तेज होने पर क्षेत्र के किसानों में रोष उत्पन्न हो गया। रविवार को भाकियू व रालोद नेताओं के साथ क्षेत्र के सैंकड़ों किसान रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और स्टेशन पर ही महापंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। क्षेत्र में फाटक बन्द हो जाने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि रेलवे फाटक पर पुल निर्माण के बाद भी लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्र के अधिकांश किसानों के द्वारा बुग्गी से गन्ना मिल तक पहुंचाया जाता है। पुल पर बुग्गी ले जाना संभव नहीं हो पायेगा।उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए जिला प्रशासन को इसका समाधान खोजना चाहिए।

फाटक बंद करने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

किसानों ने कहा कि फाटक बन्द कराया गया, तो यहां बड़ा आंदोलन किया जायेगा। किसानों के प्रदर्शन की सूचना पर मंसुरपुर थाना प्रभारी मय फोर्स के साथ स्टेशन पर पहुंचे, लेकिन किसानों की महापंचायत जारी रही। किसानों ने मौके पर रेलवे अधिकारियों को बुलाने की मांग की। किसानों के हंगामे की सूचना पर एडीएम प्रशासन अमित सिंह व एसपी सिटी सतपाल अंतिल फोर्स के साथ स्टेशन पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने किसानों के साथ वार्ता की। एडीएम ने किसानों को बताया कि रेलवे के अधिकारियों से बात हो चुकी है। अभी फिलहाल फाटक को बन्द नहीं किया जायेगा।

Hindi News / Muzaffarnagar / रेलवे फाटक बंद करने के विरोध में स्टेशन पर बैठे किसान आैर रालोद नेता, प्रशासन को दी बड़ी चेतावनी- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.