दुर्घटना के बाद लाेगाें का गुस्सा फूट पड़ा। सड़क पर उतरे ग्रामीणों का गुस्सा सातवे आसमान पर था। परिजन माैत पर दस लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने ने किसी तरह लाेगाें काे समझा-बुझाकर लाेगाें को शांत किया। घटना बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना की है। इसी गांव के रहने वाले प्रवीन पुत्र अतर सिंह शनिवार सुबह बुढाना-खतौली मार्ग पर अपने घर के बाहर खडी भैंसा बुग्गी में कूडा डाल रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार डीसीएम ने प्रवीन को टक्कर मार दी और बुरी तरह से कुचल दिया। दुर्घटना में घाळ हुए प्रवीण की माैके पर ही माैत हाे गई। घटना के बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
पुलिस ने डीसीएम चालक काे गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीण शव रखकर किसान की माैत पर मुआवजे की मांग कर रहे थे। किसान के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे। किसानाें का कहना था किसान की माैत के बाद परिवार का काेई पालन पाेषण करने वाला नहीं है। ऐसे में परिवार काे दस लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। बाद में उप जिलाधिकारी ने किसान की माैत पर परिजनाें काे उचित मुआवजा दिलवाए जाने की आश्वासन दिया।