मुजफ्फरनगर

Video: पुलिस लेकर व्यापारी के घर छापा मारने पहुंचा ‘सीबीआई अफसर’, सच्चाई सामने आने पर परिवार ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

मुख्य बातें

पुलिस कर्मियों को साथ लेकर व्यापारी के घर रेड मारने पहुंचा था फर्जी ऑफिसर
सच्चाई पता लगते ही परिवार ने दौड़ा दौड़ाकर पीटकर
अफसर समझकर पुलिस कांस्टेबल भेजने वाले अधिकारी भी रह गये दंग
आरोपी फर्जी सीबीआई अफसर की कार जब्त कर किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगरJun 23, 2019 / 01:59 pm

Nitin Sharma

Video: पुलिस लेकर व्यापारी के घर छापा मारने पहुंचा ‘सीबीआई अफसर’, सच्चाई सामने आने पर परिवार ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा

मुजफ्फरनगर।थाना नई मंडी क्षेत्र की पॉस कालोनी में उस समय हड़कंप मच गया। जब शनिवार को अचानक ही एक शख्स दो पुलिसकर्मियों के व्यापारी के घर जा पहुंचा। यहां उसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कार्ड दिखाकर तलाशी शुरू कर दी। यहां व्यापारी के घर पहुंचे उसके दोस्तों ने सीबीआई अफसर बता रहे शख्स के हाव भाव देख शक होने पर पूछताछ शुरू कर दी। जिसके बाद मौके पर ही अधिकारी का भाड़ा फूट पड़ा। उसके हाव-भाव से मोहल्ले वासियों ने उसे पहचान लिया। जिसके बाद पब्लिक ने फर्जी सीबीआई अफसर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

थाने में आमद कराने के बाद व्यापारी के घर पुलिसकर्मी लेकर पहुंचा फर्जी अधिकारी

दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के वृंदावन सिटी का है। जहां आदेश गोयल नाम के एक टाइल्स व्यापारी के यहां एक फर्जी सीबीआई अफसर रेड मारने पहुंच गया। व्यापारी के घर जाने से पहले यह फर्जी सीबीआई अफसर जितेंद्र सिंह पहले मंडी थाने पहुंचा। जहां उसने अपना परिचय सीबीआई अफसर के रूप में दिया और आदेश गोयल का सर्च वारंट दिखाया। मंडी पुलिस ने फर्जी सीबीआई अफसर के साथ दो पुलिसकर्मी भी भेज दिये। फर्जी सीबीआई अफसर के साथ मंडी पुलिस के सिपाहियों को देखकर आदेश गोयल के परिजन डर गये। सूचना मिलने पर आदेश गोयल ने अपने कुछ मित्रों को अपने घर भेजा। उस समय फर्जी सीबीआई अफसर परिजनों से दस लाख रुपए की मांग कर रहा था। वहां पहुंचे लोगों ने फर्जी सीबीआई अफसर से कागज दिखाने को कहा ,कागज देखने पर आसपास के लोगों को कुछ शंका हुई, तो उन्होंने सख्ती से पूछताछ की तो फर्जी सीबीआई अफसर दौड़ पड़ा।

news

नकली दाढ़ी और आईडी लेकर पहुंचा था आरोपी

आसपास के लोगों ने भी फर्जी सीबीआई अफसर जितेंद्र को पकड़ कर उसकी जबर्दस्त धुनाई कर दी। इसके साथ ही नई मंडी थाने लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जब लोगों ने उसकी पिटाई की, तो फर्जी सीबीआई अफसर की नकली दाढ़ी लोगों के हाथ में आ गई। तब नकली सीबीआई अफसर की पहचान त्रिवेंद्र के रूप में हुई। उसे पहचान कर सबकी आंखें खुली रह गई। क्योंकि कुछ साल पहले यह नकली सीबीआई अफसर त्रिवेंद्र सिंह आदेश गोयल के यहां पर ही काम करता था। फिलहाल मंडी पुलिस फर्जी सीबीआई अफसर से पूछताछ में जुटी हुई है और सख्त कार्रवाई कर त्रिवेंद्र को जेल भेज रही है।

nn

पुलिस ने गाड़ी और बोलेरो कार की जब्त

आरोपी फर्जी सीबीआई अधिकारी त्रिवेंद्र के पास से पुलिस ने एक बोलेरो कार जिस पर सीबीआई का स्टीकर लगा हुआ था। कुछ फर्जी डॉक्यूमेंट,नकली दाढ़ी और एक फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बोलेरो कार का ड्राइवर भी हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि पूरे मामले में नई मंडी पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है। क्योंकि जिस फर्जी सीबीआई अफसर को पुलिस नहीं पहचान पाई। उसे आम लोगों ने पहचान लिया। और धुनाई कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

Hindi News / Muzaffarnagar / Video: पुलिस लेकर व्यापारी के घर छापा मारने पहुंचा ‘सीबीआई अफसर’, सच्चाई सामने आने पर परिवार ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.