मुठभेड़ के दौरान दबोचे बदमाश शामली पुलिस को सूचना मिली थी कि पुलिस पिकेट से हथियार लूटने वाले बदमाश चौसान के जंगल में आने वाले है। सूचना पुलिस वहां अलर्ट हो गई। उस दौरान पुलिस ने मौके पर घेराबंदी करनी शुरू कर दी। घेराबंदी होता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की इस जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
मौके से फरार हुआ एक बदमाश गिराेह का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। यह मुठभेड़ के दाैरान भागने में सफल रहा। पुलिस इसकी तलाश में जुट गई है। पकड़े गए गुर्गाें से पुलिस ने पूछताछ की। मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि फरार आरोपी पंजाब का रहने वाला है। फेसबुक एकाउंट का जुड़ाव आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन से मिला है। गिराेह के फरार अभियुक्त के फेसबुक एकाउंट की पड़ताल की गई ताे पता चला कि इस फेसबुक आईडी से खालिस्तान जिंदाबाद जैसे नाराें वाला वीडियाे शेयर आैर लाइक किया गया है। इससे साफ हाे गया है कि इस गिराेह का खालिस्तान आतंकी संगठन से संबंध है। उन्होंने बताया कि सरकारी हथियारी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री की रैली में बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए लूटे गए थे। उनकी हत्या की जानी थी। जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी नुकसान पहुंचाने की बात सामने आई है। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच में जुटी है।
पकड़े गए बदमाश 1. करम सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी ग्राम रंगाना फार्म थाना झिंझाना
2. गुरूजेन्द्र उर्फ जिंटा पुत्र कुलवंत निवासी ग्राम धालावली, थाना गंगोह, सहारनपुर
3. अमरीत उर्फ अमृत पुत्र पाला सिंह निवासी सेक्टर-6 विकास नगर करनाल हरियाणा
ये है मास्टरमाइंड 1. जर्मन पुत्र कुलवंत निवासी ग्राम अजीजपुर थाना झिंझाना