यह भी पढ़ें
यहां पुरानी आैर जर्जर इमारतों को खाली कराने के लिए जारी किया गया अलर्टमुजफ्फरनगर में पिछले चार दिनों से हो रही बरसात ने जमकर कोहराम मचाया। दर्जनों से ज्यादा लोगों को घर से बेघर कर दिया वहीं 5 लोगों की इस आपदा में जान भी चली गयी। इन आपदा पीड़ितों का हाल जानने पूर्व केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद संजीव बालियान प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर सबसे पहले मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नरा में पहुंचे, जहां देर रात हुए हादसे में दो लोगों की जान चली गयी थी और चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें
मौसम विभाग का अलर्ट, यूपी के इन जिलों में कभी भी आ सकती है बड़ी आसमानी आफत यह भी देखें-पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद आपदा पीड़ितों के घर पहुंचे संजीव बालियान ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और सरकार की ओर से हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र को पूरे मकान का मौका मुआयना करके एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजने के लिए कहा गया। आपको बता दें कि लगातार चार दिन से हो रही बारिश ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कहर ढा रखा है।जिससे लगातार मकान गिरने की घटनाएं हो रहीं हैं, जिनमें दबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है।