मुजफ्फरनगर

पुलिस और बदमाश फिर आए आमने-सामने, जमकर हुई ‘ठायं-ठायं’, एक को लगी गोली

Highlights:
-थाना मीरापुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़
– एक बाइक, तमंचा, कारतूस व एक मोबाइल बरामद
-पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी

मुजफ्फरनगरFeb 05, 2021 / 10:01 am

Rahul Chauhan

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर। जनपद में गुरुवार की देर शाम पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों ओर से गोली चलने के बाद एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने जंगलों में काम्बिंग की। मगर सफलता हाथ नहीं लगी। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक, तमंचा, कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया है।
यह भी पढ़ें

मालिक का विश्वासपात्र बन कंपनी से उड़ाए 15 लाख रुपए, पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

दरअसल मामला थाना मीरापुर क्षेत्र का है। जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश एक बाइक पर सवार होकर खतौली से मीरापुर की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने कुतुबपुर गंग नहर के पुल पर बदमाशों की घेराबंदी कर दी। जिसमें पुलिस को सामने से एक बाइक आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने बाइक को रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने फायर करते हुए बाइक को दौड़ा लिया। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश बाइक से उतर कर फायर करते हुए जंगल की ओर भाग लिए।
यह भी देखें: आईजी ने थाने का निरीक्षण कर विशेष निर्देश दिए

जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश सोनू पुत्र राजवीर निवासी गांव भोकरहेड़ी थाना भोपा घायल हो गया। पुलिस को बदमाश के कब्जे से बाइक, एक तमंचा, कारतूस तथा एक मोबाइल मिला। पुलिस के अनुसार पूछताछ में बदमाश में एक माह पूर्व गांव शिवपुरी में हुई चोरी की घटना को करना स्वीकार किया। सीओ शकील अहमद ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश बेहद शातिर है तथा इसके विरुद्ध लूट व चोरी के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को जानसठ चिकित्सालय भिजवा दिया तथा फरार बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग की।

Hindi News / Muzaffarnagar / पुलिस और बदमाश फिर आए आमने-सामने, जमकर हुई ‘ठायं-ठायं’, एक को लगी गोली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.