दरअसल, मामला थाना चरथावल क्षेत्र का है। जहां पुलिस खुसरोपुर-लडवा रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक बाईक पर सवार होकर आए दो बदमाशों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होनें पुलिस पर फायरिंग करते हुए वहां से भागना शुरु कर दिया। बदमाशों की गोली सीधे पुलिस की जीप में लगी। जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।
थानाध्यक्ष सूबे सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए बदमाशों का पीछा किया। इसी बीच बदमाशों की बाईक फिसल गई और उन्होने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश मोहसिन गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाते हुए फरार होने में कामयाब हो गया।
सीओ सदर धनंजय कुशवाहा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम मोहसिन पुत्र शौकीन निवासी ग्राम कुल्हेडी है। मोहसिन के खिलाफ हत्या, लूट तथा रंगदारी जैसे आधा दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक 32 बोर की पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, कई खोके बरामद किए हैं।